तो क्या जो बाइडन फिर आएंगे भारत, नए सिरे से परवान चढ़ेगी भारत-अमेरिका की दोस्ती

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर उनकी द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को निमंत्रण दिया था।

पीएम मोदी ने बाइडन को दिया आमंत्रण

PM Modi Invites Joe Biden: भारत-अमेरिका के बीच लगातार गहराते संबंधों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रण दिया है। बाइडन हाल ही में जी-20 समिट के लिए भारत पहुंचे थे। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को अगले साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है। दोनों देशों के बीच गहरे होते संबंधों की दिशा में ये अहम कदम है।

क्वाड समूह के नेताओं को आमंत्रित करने की थी चर्चा

इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि केंद्र सरकार अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए क्वाड समूह के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। क्वाड नेताओं में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल हैं। कहा गया था कि आखिरी फैसला इन विश्व नेताओं की उपलब्धता पर निर्भर था।

End Of Feed