PM मोदी को राहुल गांधी से नहीं केजरीवाल से लगता है डर- सिसोदिया को लेकर BJP पर भड़के राघव चड्ढा, जमकर सुनाई खरीखोटी

Manish Sisodia Arrest: राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों और उनके पैरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर अफसोस नहीं, गर्व करना। यह अफसोस करने वाली बात नहीं, बल्कि गर्व करने वाली बात है।

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा

Manish Sisodia Arrest: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया के फंसने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोल रहा है। रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जैसे-जैसे आप की लोकप्रियता बढ़ेगी, हमारे नेताओं पर कार्रवाई भी तेज हो जाएगी।

क्या कहा आप नेता ने

राघव चड्ढा ने कहा कि पूरा देश यह मानता और कहता है कि देश में केवल अरविंद केजरीवाल ही हैं, जो पीएम मोदी को चुनावी रण में हरा सकते हैं। इसलिए पीएम मोदी को राहुल गांधी से नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल चुनावी रण में उनकी आंख में आंख मिलकर उन्हें हराते हैं। जैसे-जैसे अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ेगी, वैसे-वैसे ये सीबीआई-ईडी के जरिए आप नेताओं के ऊपर हमले करते रहेंगे।

End Of Feed