भ्रष्टाचार-परिवार के खिलाफ BJP की 'क्विट इंडिया' मुहिम, PM मोदी बोले- इन बुराइयों को भगाना चाहते हैं लोग

Quit India Movement : भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि कभी कांग्रेस के लोग विचार करते हैं कि राहुल गांधी में नेतृत्व की क्षमता कितनी है। मंगलवार को हम भी संसद में उत्सुकता के साथ उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे कि राहुल गांधी आएंगे और अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे।

Quit India Movement : अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए 'भारत छोड़ो आंदोलन' की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजनीति को भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं तुष्टिकरण से मुक्त करने का आह्वान किया। इस आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग आज इन बुराइयों से मुक्त होना चाहते हैं। भाजपा सांसदों ने भी बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सांसदों के हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां थीं जिन पर लिखा था कि 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, परिवारवाद भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो।'

राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद का तंज

इस मौके पर भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि कभी कांग्रेस के लोग विचार करते हैं कि राहुल गांधी में नेतृत्व की क्षमता कितनी है। मंगलवार को हम भी संसद में उत्सुकता के साथ उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे कि राहुल गांधी आएंगे और अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे। प्रसाद ने कहा कि चाहे कुछ भी हो पीएम राहुल गांधी बनेंगे। यूपी में मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव सीएम बने। ये परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का नुकसान कर रही हैं।

आजादी दिलाने में आंदोलन की भूमिका अहम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।

End Of Feed