महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि, संसद परिसर पहुंचे PM मोदी, खरगे सहित सभी बड़े नेता

Mahaparinirvan Diwas : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की आज 69वीं पुण्यतिथि है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार और विपक्ष के बड़े नेता पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हास-परिहास भी देखने को मिला।

संसद भवन में पीएम मोदी।

Mahaparinirvan Diwas : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की आज 69वीं पुण्यतिथि है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार और विपक्ष के बड़े नेता पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हास-परिहास भी देखने को मिला। संसद भवन के लॉन में उप रष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला एवं केंद्रीय मंत्री सहित अन्य नेताओं ने बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद भवन के लॉन में पहुंचे। महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दुनिया में भारतीय लोकतंत्र सबसे अच्छा है। बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया वह महान है। यहां हजारों जातियां हैं, अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग हैं, कई तरह के धर्म हैं लेकिन सभी साथ रहते हैं। इनती विभिन्नता के बावजूद हम बंटे हुए नहीं है। हम बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हैं।

मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

End Of Feed