पीएम मोदी ने दरभंगा में रखी AIIMS की आधारशिला, बिहार को दी 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी और बिहार में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी।

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार का दौरा किया और करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी शामिल है। एक अनूठी पहल के तहत पीएम मोदी ने देशभर में रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण भी किया।

बिहार में बहुत विकास हो रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखने के बाद कहा बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

दरभंगा में AIIMS के निर्माण पर क्या बोले मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 'आयुष्मान भारत योजना' से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

End Of Feed