भारत मंडपम से 'संकल्प सप्ताह' का आगाज, देश भर से आए हुनरमंदों से मिले PM मोदी
Sankalp Saptah : पीएम मोदी ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि वह आज सुबह 10 बजे 'संकल्प सप्ताह' में शामिल होंगे। इस प्रयास से आकांक्षी ब्लाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम को आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम (ABP) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत इस साल जनवरी में की।
Sankalp Saptah : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंचे और 'संकल्प सप्ताह' का उद्घाटन किया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। इसे देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है। भारत मंडपम में पंचायत और ब्लाक स्तर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
जनवरी में हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इससे पहले पीएम मोदी ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि वह आज सुबह 10 बजे 'संकल्प सप्ताह' में शामिल होंगे। इस प्रयास से आकांक्षी ब्लाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम को आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम (ABP) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत इस साल जनवरी में की।
हर रोज अलग-अलग थीम
'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम को देश देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लाक में लागू किया गया है। इसका लक्ष्य लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। ‘संकल्प सप्ताह’ में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है। पहले छह दिनों की थीम में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’, ‘सुपोषित परिवार’, ‘स्वच्छता’, ‘कृषि’, ‘शिक्षा’ और ‘समृद्धि दिवस’ शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited