जोधपुर में ट्रेनों हरी झंडी दिखाने के बाद PM का CM गहलोत पर हमला, बोले-आप आराम करें, हम संभाल लेंगे

PM Modi In Jodhpur: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 2014 तक राजस्थान में लगभग 600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण हुआ। लेकिन पिछले 9 साल में 3700 किलोमीटर रेलवे लाइनों को बिजलीकरण हो चुका है। इन पर डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी। इससे प्रदूषण कम होगा।

PM Modi In Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान को विकास योजनाओं एवं दो नई ट्रेनों की सौगात दी। जोधपुर में पीएम ने रूणिचा एक्सप्रेस और हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने करीब 5000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। रूणिचा एक्सप्रेस जैसलमेर से दिल्ली के बीच और हेरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से खांबली घाट के बीच चलेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दो अन्य रेल परियोजनाओं को देश को भी समर्पित किया।

आप आराम कीजिए हम संभाल लेंगे-पीएम

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नदारद रहे। इस पर पीएम ने उन पर हमला बोला। गहलोत पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा- 'मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।'

600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण हुआ-पीएम

सीएम अशोक गहलोत के गढ़ यानी सूर्यनगरी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां शानदार एयरपोर्ट बनाने की फैशन तो है, वहां बड़े बड़े लोग वहां जाते हैं। मोदी की दुनिया कुछ अलग है, जहां गरीब और मध्मवर्ग का व्यक्ति जाता है, रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा 2014 तक राजस्थान में लगभग 600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण हुआ। लेकिन पिछले 9 साल में 3700 किलोमीटर रेलवे लाइनों को बिजलीकरण हो चुका है। इन पर डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी। इससे प्रदूषण कम होगा।

एमपी को भी देंगे विकास योजनाओं की सौगात

राजस्थान के बाद PM मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं। वे इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत बने 1,000 से ज्यादा घरों का उद्घाटन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited