राम लला की मूर्ति को अपने हाथों में लेकर गर्भ गृह तक आ सकते हैं PM मोदी, पैदल तय करेंगे 500 मीटर की दूरी

Ram Temple News: सूत्रों का कहना है कि दो मूर्तियां राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ पत्थर अथवा कर्नाटक के काले गहरे रंग के ग्रेनाइट पर उकेरी गई हैं। इनमें से किसी एक को गर्भ गृह में जगह मिल सकती है। सूत्र ने कहा, 'फिर भी इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी है।' दूसरी मूर्ति को पहले तल पर रखा जाएगा।

22 जनवरी 2024 को होगी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा।

Ram Temple News: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच, खबर यह भी है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्थायी मंदिर से राम लला की मूर्ति अपने हाथों में लेकर भव्य एवं दिव्य मंदिर के गर्भ गृह तक आ सकते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए पीएम अपना प्रोटोकॉल छोड़ेंगे। राम लला की मूर्ति के साथ वह 500 मीटर से ज्यादा की दूरी पैदल तय करेंगे।

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहेंगे!

टाइम्म ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य गणमान्य एवं विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे। राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा पीएम मोदी के हाथों होगी और वह 'यजमान' की भूमिका में होंगे। मूर्ति के नेत्र खोले जाने से पहले वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ उसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से 12.30 के बीच किया जाना है। देश भर के प्रमुख पुजारी गर्भ गृह की पूजा संपन्न कराएंगे।

राम लला की तीन मूर्तियों का निर्माण

रिपोर्ट के मुताबकि मंदिर ट्रस्ट, राम लला की तीन मूर्तियों का निर्माण करा रहा है। गर्भ गृह में मुख्य मूर्ति के रूप में किस प्रतिमा को जगह दी जाएगी, इसके बारे में ट्रस्ट ने अभी अंतिम निर्णय नहीं किया है। गर्भ गृह मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। सूत्रों का कहना है कि दो मूर्तियां राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ पत्थर अथवा कर्नाटक के काले गहरे रंग के ग्रेनाइट पर उकेरी गई हैं। इनमें से किसी एक को गर्भ गृह में जगह मिल सकती है। सूत्र ने कहा, 'फिर भी इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी है।' दूसरी मूर्ति को पहले तल पर रखा जाएगा। यह मूर्ति बनकर तैयार है। मंदिर के दूसरे तल पर एक राम दरबार होगा।

End Of Feed