PM Modi speech in Ayodhya : राम भारत की आत्मा हैं- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रुंधे हुए गले से बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech: रामलला अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा पूरी करने के बाद पीएम मोदी वहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पढ़िए पल-पल के अपडेट
PM Modi Live Speech: हर युग में लोगों ने राम को जिया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हर युग में लोगों ने राम को जिया है। हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी-अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है। ये रामरस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है।PM Modi Live Speech: देश मना रहा दिवाली- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था और निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था। उन्होंने कहा- "आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। पूरा देश आज दीवाली मना रहा है। आज शाम घर-घर रामज्योति प्रज्ज्वलित करने की तैयारी है।"PM Modi Live Speech: राम भारत की आत्मा हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं। भगवान राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं। भगवान राम भारत क आत्मा हैं।PM Modi Speech Ayodhya: पीएम ने जताया न्यायपालिका का आभार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि विवाद में कानून की पवित्रता बरकरार रखने का श्रेय न्यायपालिका को दिया। ऐतिहासिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए पीएम मोदी ने कहा- ''राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया गया। हमारी न्यायपालिका ने सुनिश्चित किया कि न्याय हो और मंदिर कानून के मुताबिक बने।"Today PM Modi Speech in Hindi: प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं, हमारे पुरुषार्थ में कुछ तो कमी रह गई होगी, हमारी तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि हम इतने सदियों तक मंदिर निर्माण नहीं कर पाए... आज वह कमी पूरी हुईLive PM Modi Speech: भविष्य में लोग करेंगे चर्चा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे।Live PM Modi Speech: आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है- मोदी
राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है।PM Modi Speech in Ayodhya: दैवीय अनुभव कर रहा हूं- पीएम मोदी
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी बार-बार भावुक होते दिखे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस समय दैवीय अनुभव कर रहा हूं।Live PM Modi Speech: बोले पीएम मोदी- धैर्य की धरोहर मिली
आज हमारे राम आ गए हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं।Live PM Modi Speech: ये अलौकिक क्षण- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह अलौकिक क्षण है। कोने-कोने में रामभक्तों की गूंज है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। 22 जनवरी तारीख नहीं, ये नए कालचक्र का आरंभ है।Live PM Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन शुरू
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रूंधे हुए गले से कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रभू राम आए हैं।Mohan Bhagwat Speech: पीएम मोदी तपस्वी- मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने कठोर व्रत किया है, वो तपस्वी ही हैं। पीएम के बाद अब हमको भी तप करना है।PM Modi Live Speech: पीएम मोदी ने व्रत खोला
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास पूरा किया।CM Yogi Speech: सीएम योगी ने त्रेता युग को किया याद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक एक "भावनात्मक क्षण" है, क्योंकि यह 500 साल के इंतजार के बाद हुआ है। योगी ने कहा- "मेरे दिल में कुछ भावनाएं हैं जिन्हें व्यक्त करने के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। हर कोई भावुक और खुश है। इस ऐतिहासिक क्षण पर, देश का हर शहर और गांव अयोध्या में बदल गया है, और हर रास्ता राम जन्मभूमि की ओर जाता दिख रहा है। ...पूरा देश 'राममय' हो गया है। ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग में प्रवेश कर गए हैं।"UP Latest News: सीएम योगी का संबोधन
पीएम मोदी के संबोधन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।PM Modi Live Speech: करीब 8 हजार लोग मौजूद
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर से करीब 8 हजार गणमान्य व्यक्ति अयोध्या पहुंचे हैं। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान ये गणमान्य अतिथि वहां मौजूद हैं।PM Modi Live Speech: प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है : पीएम मोदी
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, विधि-विधान, कार्यक्रम और पूजा-अर्चना के लाइव वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!"PM Modi Live Speech in Hindi: कुबेर टीला भी जाने का कार्यक्रम
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी का कुबेर टीला भी जाने का कार्यक्रम है। वह राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी बातचीत करेंगे।PM Modi Live Speech: पीएम मोदी का संबोधन
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी अयोध्या में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।PM Modi Live Speech: रामलला विराजमान
अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे संबंधित अनुष्ठान में भाग लिया। सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया । अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited