8 सांसदों के पास आया फोन...PM Modi आपके साथ लंच करना चाहते हैं, फिर अचानक संसद की कैंटीन पहुंच गए प्रधानमंत्री

PM Modi Lunch With MPs at Parliament Canteen: सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आठ सांसदों के साथ फोन गया और कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप लोगों से मिलना चाहते हैं। इसके बाद सांसदों के साथ पीएम मोदी सीधे नए संसद भवन की कैंटीन पहुंच गए।

संसद की कैंटीन में सांसदों संग लंच करते पीएम मोदी

PM Modi Lunch With MPs at Parliament Canteen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अलग अंदाज में नजर आए। पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने सांसदों के साथ संसद की कैंटीन में लंच किया और कई निजी अनुभव भी साझा किए। खास बात यह रही कि यह सब अचानक हुआ। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आठ सांसदों के साथ फोन गया और कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप लोगों से मिलना चाहते हैं।

हालांकि, सांसदों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें किस लिए बुलाया गया है। सभी सांसद प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचे, जिसके बाद पीएम मोदी ने उनसे कहा कि चलिए मैं आज आपको एक सजा सुनाता हूं। इसके साथ सांसदों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन की कैंटीन में पहुए गए और सभी के साथ बैठकर लंच किया। पीएम मोदी के साथ लंच करने वाले सांसदों में एल मुरूगन, रितेश पांडे, हीना गावित, कोनियाक, एन प्रेमचंद्रन, सस्मित पात्रा, राम मोहन नायडू और जामयांग सेरिंग नामग्याल शामिल रहे।

क्या हुई चर्चा?

सूत्रों की मानें तो इस दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने सांसदों के साथ निजी अनुभव साझा किए और सांसदों का भी अनुभव सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी आप लोगों की तरह आम इंसान हूं। आज मन हुआ कि आप लोगों से बातें करूं और खाना खाऊं तो सभी को बुला लिया।

End Of Feed