होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'गलतियां सबसे होती हैं, मैं देवता थोड़ी हूं...'; अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें

People by WTF: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं। निखिल कामथ के 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पॉडकास्ट में पीएम मोदी अगले मेहमान होंगे। इस एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बताते हैं मोदी इस ट्रेलर में किन-किन सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।

PM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil KamathPM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil KamathPM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil Kamath

निखिल कामथ के 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पॉडकास्ट में पीएम मोदी।

PM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' के अगले अतिथि होंगे। यह जानकारी निखिल कामथ द्वारा जारी ट्रेलर से मिली। इससे पहले, जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने एक रहस्यमय अतिथि के साथ हिंदी में बातचीत करते हुए एक क्लिप साझा की थी, जिससे दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतिथि कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी ही हैं।

पॉडकास्ट के दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी

अब निखिल कामथ ने इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है। इस ट्रेलर का शीर्षक है "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग | एपिसोड 6 कां ट्रेलर"। इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में कामथ कहते हैं, "मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।" इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।"

पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट के बारे में क्या कुछ लिखा?

इस ट्रेलर को पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!" ट्रेलर में, कामथ पॉडकास्ट के उद्देश्य के बारे में बताते हैं, जिसमें राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों को समझने की कोशिश की गई है। उन्होंने पीएम मोदी से दुनिया की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से युद्धों के बारे में सवाल पूछा।

End Of Feed