Bengaluru: पीएम मोदी बोले- मैं अपने देश के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं

PM Modi In Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंच गए हैं। HAL एयरपोर्ट पर लोग तिरंगे और चंद्रयान 3 के पोस्टर के साथ पहुंचे हैं। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए ढोल नगाड़े बजाए जा रहे है। बेंगलुरु पहुंचते ही पीएम ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। (File Photo)

ISRO News: बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर लोग तिरंगे और चंद्रयान 3 के पोस्टर के साथ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का स्वागत करने के लिए ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड कर चुके हैं। बेंगलुरु पहुंचते ही उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी उत्सुकता का जिक्र किया है।

बेंगलुरु पहुंचते ही क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "हमारे असाधारण इसरो वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं जिन्होंने चंद्रयान -3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित किया है। उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है।"

दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे। भाजपा के हजारों कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए एचएएल एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

End Of Feed