'मिजोरम में इंदिरा गांधी ने अपने ही लोगों पर कराया हवाई हमला', जानें 1966 की वह घटना जिसका PM ने किया जिक्र

बता दें कि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के अलगाववादियों के विद्रोह से निपटने के लिए इंदिरा गांधी ने वायु सेना को उतार दिया था। वायु सेना के विमानों ने आइजोल में बमबारी की। इस बमबारी में निर्दोष नागरिक मारे गए। इस बमबारी पर सवाल उठाते हुए पीएम ने लोकसभा में पूछा कि 5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने मिजोरम के नागरिकों पर वायु सेना से हमले कराए।

पांच मार्च 1966 को आइजोल पर वायु सेना ने बम गिराए।

Mizoram Air Strike : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने पुराने फैसलों के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। खासकर पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर उसकी नीतियों एवं फैसलों पर उन्होंने सवाल खड़े किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि '5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने मिजोरम में असहाय लोगों पर वायुसेना से हमला करवाया। क्या मिजोरम के लोग भारत के नागरिक नहीं थे? यहां के निर्दोष नागरिकों पर कांग्रेस ने हमला करवाया था। आज भी पांच मार्च को पूरा मिजोरम शोक मनाता है। कांग्रेस ने इस सच को छिपाया, कभी घाव भरने की कोशिश नहीं की। इस वक्त इंदिरा गांधी पीएम थीं।'

MNF ने किया था विद्रोह

बता दें कि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के अलगाववादियों के विद्रोह से निपटने के लिए इंदिरा गांधी ने वायु सेना को उतार दिया था। वायु सेना के विमानों ने आइजोल में बमबारी की। इस बमबारी में निर्दोष नागरिक मारे गए। इस बमबारी पर सवाल उठाते हुए पीएम ने लोकसभा में पूछा कि 5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने मिजोरम के नागरिकों पर वायु सेना से हमले कराए। कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या यह किसी दूसरे देश की वायु सेना थी? क्या मिजोरम के लोग इस देश का हिस्सा नहीं थे? क्या इन लोगों की सुरक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी?'

कांग्रेस ने सच छिपाया-पीएम

पीएम ने कहा, 'आज भी मिजोरम के लोग पांच मार्च को इस हमले का शोक मनाते हैं। कांग्रेस ने इन लोगों के घावों को भरने की कभी कोशिश नहीं की। इस पार्टी ने देशवासियों से इस सच को छिपाए रखा। इस हमले के समय कौन शासन कर रहा था? इंदिरा गांधी।'

End Of Feed