पीएम मोदी मुंबई में बोहरा समाज मिले, खुद रोटी बनाई, अगर मैं ऐसा करूंगा तो BJP कहेगी मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया, बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि कल मोदी मुंबई आए थे, बोहरा समाज से मिले। रोटी बनाना सीख कर गए हैं। अपने तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन अगर कल मैं ऐसा कुछ करूंगा तो यही लोग कहेंगे की मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया है।

मुंबई में एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे का बेटा हूं, हिन्दुत्व क्या है यह मुझे बताना है। हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर हमारी कुछ पुराने दोस्तों से दोस्ती हुई थी (बीजेपी) लेकिन बदले में हमें क्या मिला? उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने हमें कभी नहीं सिखाया की मुस्लिमों से दुश्मनी करो, लेकिन बीजेपी का हिंदुत्व मानने लायक नहीं, उनका हिंदुत्व असली हिंदुत्व नहीं है। हम यह आपके पास आए तो... दूसरी ओर एक पार्सल वापस भेजा गया (राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना)।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि कल मोदी मुंबई आए थे, बोहरा समाज से मिले और रोटी बनाना सीख कर गए हैं। अपने तस्वीरें देखी होंगी। बोहरा समाज हमारे भी साथ है। लेकिन अगर कल मैं ऐसा कुछ करूंगा तो यही लोग कहेंगे की मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। पर खुद रोटी बनाने गए और खुद को बड़ा दिल वाला बताया। हमारा दिल बड़ा नहीं क्या? अब यहां आया हूं तो कहेंगे की उत्तर भारतीयों के पीछे लगा हूं मराठियों के मुद्दे को छोड़ चुका हूं। हमने हिंदू-मुस्लिम में कभी भेदभाव नहीं किया। हम कहां जायेंगे यह कौन बताएगा?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed