'अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम....', जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा ने PM मोदी को सुनाया भजन; देखें वीडियो

तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से आज पीएम मोदी मुलाकात की। इस दौरान जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने पीएम मोदी को भजन भी गाकर सुनाया।

पीएम मोदी ने गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन की तारीफ की

पीएम मोदी ने आज पहले तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायक-गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। उन्होंने पीएम के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना सुनाया। कई भारतीय भाषाओं में संगीत में महारत हासिल करने वाली स्पिटमैन का जिक्र पीएम मोदी के मासिक रेडियो शो 'मन की बात' के 105वें एपिसोड में हुआ था। वहीं पीएम मोदी भी इस दौरान भजन का आनंद लेते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कैसेंड्रा भजन गा रही हैं और पीएम मोदी उसका आनंद लेते दिख रहे हैं। यहां देखें वीडियो-

जानकारी के लिए बता दें कि गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन आंखों से देख नहीं सकती हैं। कैसेंड्रा ने पिछले दिनों 'जगत जाना पालम' और 'शिव पंचाक्षर स्त्रोतम' का गायन भी किया था। इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जर्मन सिंगर की तारीफ की थी।

पीएम मोदी ने कहा था कि इतनी सुरीली आवाज… और हर शब्द भावनाओं को दर्शाता है। हम ईश्वर के प्रति उनके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है।

End Of Feed