PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल से की मुलाकात, मनु भाकर समेत खिलाड़ियों ने कही प्रधानमंत्री से दिल की बात

PM Narendra Modi: पेरिस ओलंपिक-2024 में भारतीय प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है और कुल 6 पदक जीते हैं। अब PM नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल मुलाकात की और खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के सामने अपने दिल की बात रखी।

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल से पीएम मोदी ने की बात

PM Narendra Modi Interacted with the Indian Contingent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान पांच कांस्य और एक रजत सहित छह पदकों के साथ समाप्त किया। अनौपचारिक बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने पदक विजेताओं से बातचीत की, जिसमें निशानेबाज मनु भाकर भी शामिल थीं, जिन्होंने खेलों में दो पदक जीते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भारतीय हॉकी टीम से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपने पदक दिखाए। वहीं ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर उन्हें पिस्टल दिखाती हैं। फिर पीएम मोदी अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले से मिलते हैं। वह उन्हें शाबासी भी देते हैं। इसके बाद वह बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से बात करते हुए दिखाई देते हैं। बता दें, लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार गए थे।

बता दें, पेरिस ओलंपिक- 2024 में भारत के शूटर्स ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। शूटिंग में भारत ने तीन मेडल जीते। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके बाद भी उनका दमदार प्रदर्शन जारी रहा। फिर उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहले भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

End Of Feed