लोकसभा में PM मोदी, मंत्रियों ने ली शपथ, विपक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, पेपर लीक-अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी

Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिसर में मीडिया को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव जीतने की बधाई दी। पीएम ने कहा कि इस सत्र में नई उमंग के साथ काम करेंगे।

pm oath

सांसद के रूप में शपथ लेते पीएम मोदी, शिवराज सिंह चौहान, जीतन राम मांझी।

मुख्य बातें
  • 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया
  • लोकसभा में पहले पीएम मोदी और उसके बाद उनके मंत्रपरिषद में शामिल मंत्रियों ने शपथ ली
  • नीट पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके हैं विपक्ष के नेता

Parliament Session: 18वीं लोकसभा के सत्र का सोमवार को आगाज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार सांसद के रूप में शपथ ली। पीएम के अलावा मंत्रिपरिषद में शामिल नए सांसदों को भी शपथ दिलाई गई। वहीं विपक्ष के तेवरों को देखते हुए इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं। विपक्ष पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है। टीएमसी के सांसदों ने संविधान की प्रति परिसर में मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मानकों को तोड़ रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'मोदी जी संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए विपक्ष के सभी नेता इसका विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मानकों को तोड़ रही है। यहां गांधी जी मूर्ति हुआ करती थी लेकिन उसे हटा दिया गया है। इसलिए हम लोग विरोध करने के लिए यहां जुटे हैं।'

यह भी पढ़ें- 'लोकतंत्र का काला धब्बा है आपातकाल', 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत पर PM का कांग्रेस पर तंज

नीट, नेट का मुद्दा उठाएंगे-पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लोकसभा में नीट, नेट का मुद्दा उठाएंगे। एनडीए सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। 65 फीसदी आरक्षण के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग करेंगे। इसके अलावा बिहार को स्पेशल पैकेज देने के लिए पीएम और गृह मंत्री से मिलेंगे।

'सत्ता पक्ष अपना घमंड भूला नहीं है'

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'मुझे लगता है कि सत्ता पक्ष अपना घमंड भूला नहीं है। देश के सामने जो मुद्दे हैं। उसको सदन में उठाना चाहिए। सदन की गरिमा को भी बरकरार रखना चाहिए। के सुरेश यदि प्रोटेम स्पीकर की कुर्सी पर बैठते तो आज पूरे देश के दलित समाज को अच्छा संदेश जाता।'

हम चाहते हैं कि संविधान की नींव मजबूत रहे-सुदीप

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, हमारी मांग संविधान की रक्षा करना है। भारत और बांग्लादेश के बीच करार होता है लेकिन सरकार बंगाल की सरकार को बुलाती नहीं है। एक तरफा चीजें हो रही है। हम चाहते हैं कि संविधान की नींव मजबूत रहे। हम सरकार को याद दिलाने के लिए संविधान की प्रति लेकर आए हैं। टीएमसी के सांसद सौगत राय ने कहा कि संविधान खत्म करने के भाजपा के प्रयासों को हम विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल को एससी से नहीं मिली राहत, फिलहाल जेल में रहेंगे

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सांसद महुआ माजी ने कहा कि देश के लिए NEET का मुद्दा बहुत अहम है। मध्यम वर्ग के लोग प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं। इसलिए ये बच्चे सरकारी मेडिकल स्कूलों की तैयारी करते हैं लेकिन तरह का स्कैंडल हो जाता है। सरकार ने यूजीसी-नेट परीक्षा भी रदद् कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited