'एक साल में PM मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी की, विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़', IEC 2024 में बोले CM साय

India Economic Conclave 2024 : टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि चुनाव में हमने वादा किया था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो सबका विकास होगा। सरकार बनने के एक साल के भीतर हमने प्रधानमंत्री मोदी की ज्यादातर गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के घर बने हैं।

India Economic Conclave 2024

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय।

India Economic Conclave 2024 : छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। चुनाव में हमने वादा किया था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो सबका विकास होगा। सरकार बनने के एक साल के भीतर हमने प्रधानमंत्री मोदी की ज्यादातर गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के घर बने हैं, किसानों का धान 21 कुंतल प्रति एकड़ खरीद रहे हैं। 3100 रुपए प्रति कुंतल धान की कीमत दी जा रही है। दो साल का बकाया बोनस दिया गया। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में प्रति महीने राशि स्थांतरित हो रही है। तेंदू पत्ता की कीमत 4000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति बोरा कर दिया गया। छत्तीसगढ़ में राम लला दर्शन योजना की शुरुआत हुई है। ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के दूसरे दिन कहीं। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने छत्तीसगढ़ को लेकर उनसे कई सवाल किए जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग

उन्होंने कहा, 'सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने राज्य में नए सड़क मार्गों और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 20 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग चल रही है। विलासपुर के एयरपोर्ट पर रात के समय विमानों की लैंडिंग के प्रयास चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के छोटे रेल स्टेशनों को उन्नत करने के लिए केंद्र सरकार से राशि मिली है।'

बीते एक साल में बस्तर में शांति आई-सीएम साय

दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से सफाया करने का संकल्प जताया है। इसके लिए आपकी रणनीति क्या है। इस पर साय ने कहा कि सरकार में आने के बाद हम नक्सलवाद से बहुत मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। बस्तर के क्षेत्र में बीते एक वर्ष में काफी शांति आई है। राज्य में नए सुरक्षा कैंप खुल रहे हैं। इसकी संख्या 37 हो गई है। एक सुरक्षा कैंप के 5 किलोमीटर के दायरे में सारी सुविधाएं बनाई जाती हैं। इलाके में बिजली पहुंच रही है, सड़क बन रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited