PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने मंत्रियों को अहमदाबाद आने से किया मना
PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने मंत्रियों को अहमदाबाद आने से किया मना
PM Modi Mother Heeraben Death News Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल थी और कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से सीधे गांधीनगर पहुंचे जहां वह मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हीराबेन मोदी के निधन पर तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी की मां के निधन से जुड़ा हर ताजा अपडेट हम आपको यहां दे रहे हैं-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पीएम मोदी ने मंत्रियों को अहमदाबाद आने से किया मना
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को अहमदाबाद आने से किया मना, सभी मंत्री अपने कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। खुद पीएम मोदी भी कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।लालकृष्ण आडवाणी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे लालकृष्ण आडवाणी ने भी हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मां को खोना सबसे बड़ा दुखद क्षण, नरेंद्र भाई के साथ मेरी संवेदना, हीराबा हमेशा यादों में रहेगी।'उद्योगपति गौदम अदाणी भी पहुंचे मुक्तिधाम
उद्योगपति गौतम अदाणी भी मुक्तिधाम पहुंचे औऱ पीएम मोदी की मां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कई वीवीआईपी भी मुक्तिधाम में मौजूद रहे।राहुल गांधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।'PM Modi ने दी मुखाग्नि
पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नि दी और इस दौरान उनके सभी भाई मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने परिक्रमा कर मां को नमन किया।अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी
हीरा बा का पार्थिव शरीर सेक्टर 30 स्थित श्मशान गृह में पहुंच चुका है। जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने श्मशान गृह पहुंचकर हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया और पीएम मोदी को सात्वंना दी।नीतीश कुमार का ट्वीट
पीएम मोदी की मां के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।'राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!'मायावती का ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।'अनुपम खेर का ट्वीट
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!'बंगाल के कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है: पीएमओअशोक गहलोत ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है।'पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पीएम मोदी गांधीनगर पहुंच गए हैं जहां उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अर्थी को कांधा दिया। इस दौरान पीएम मोदी का पूरा परिवार यहां मौजूद रहा।Heeraben Modi News: पीएम मोदी पहुंचेंगे रायसेन गांव
रायसेन गांव पहुंचेंगे जहां पीएम मोदी की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती थी। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी सहित तमाम नेता यहां पहुंच चुके हैं जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है- नड्डा
PM Modi ke Maa ka Nidhan: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है। सादगी, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी माँ के चरणों में सादर प्रणाम निवेदित करता हूँ। ईश्वर प्रधानमंत्री जी व परिजनों को संबल प्रदान करें और पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!'पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा केदार से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:'केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है की श्रद्धेय माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस बेला में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं परिवार को संबल दें। ॐ शांति, शांति शांति'उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा- शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति'य़ोगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।'केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है। नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है। उस निष्काम कर्मयोगी माँ के चरणों में शत शत नमन। ॐ शांति।'Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited