PM Modi in Mysuru: पीएम मोदी ने जारी किए बाघों से जुड़े आंकड़े, कहा- हमने उन्हें भारत में अनुकूल ईको सिस्टम दिया

What is Project Tiger: देश में प्रोजेक्ट टाइगर के आज 50 साल पूरे हो गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों से जुड़े नए आंकड़े जारी किए। उन्होंने कहा, जिस समय हमने अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए हैं, उसी समय दुनिया में बाघों की करीब 75 फीसदी आबादी भारत में ही है।

Project Tiger: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मैसूर दौरे पर हैं। उन्होंने ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मेगा इवेंट में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने टाइगर सेंसस 2022 जारी किया। बताया, बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। 2018 के सेंसस में यह संख्या 2967 थी। वहीं 2014 में 2226 थी। पीएम ने कहा, दशकों पहले चीता भारत से विलुप्त हो गए थे। हम नाबीबिया से चीते भारत लेकर आए। कुछ दिन पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों ने चार सुंदर शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, भारत ने चीतों को बचाया है, साथ ही उनके अनुकूल ईको सिस्टम दिया है।

संबंधित खबरें

प्रोजेक्ट टाइगर के मेगा इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत काल के दौरान देश में बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी साझा किया। साथ ही इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) भी लॉन्च किया। बता दें, आईबीसीए दुनिया की सात बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए काम करेगा। इसके लिए उन देशों की सहायता ली जाएगी, जहां इस तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं।

संबंधित खबरें

फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से की मुलाकातप्रधानमंत्री ने इस दौरान बांदीपुर टाइगर रिजर्व दौरा किया। उन्होंने बाघों के संरक्षण में लगे फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने चामराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में हाथी शिविर का भी दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री काफी अलग अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने यहां जानवरों और प्रकृति के बीच वक्त बिताया और फोटोग्राफी भी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed