PM Modi Shapath Grahan Samaroh: मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार, पंडित नेहरू के महारिकॉर्ड की बराबरी
लाइव शपथ ग्रहण समारोह - PM Modi Shapath Grahan Samaroh, Modi Cabinet Oath Ceremony Live From rashtrapati bhavan oath taking ceremony:नरेन्द्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ-साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मंत्रीपद की शपथ लेने वालों मे राजनाथ सिंह, अमित शाह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पीयुष गोयल, शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, नई टीम में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह Live
PM Modi Oath Ceremony 2024, Narendra Modi swearing- in Ceremony, PM Modi Shapath Grahan Samaroh: एनडीए दल के नेता नरेन्द्र मोदी ने आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नरेंद्र मोदी, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता हैं। नेहरू ने 1962 में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब कांग्रेस ने 361 सीट पर जीत दर्ज की थी।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां राष्ट्रपति भवन की ओर से की गई। इस समारोह में विदेशी मेहमानों समेत करीब 8000 लोगों ने भाग लिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे इस शपथ ग्रहण समारोह के विदेशी मेहमान रहे।
आगे पढ़िए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के सभी अपडेट्स...
अजय टम्टा को दूसरी बार मिला केंद्रीय मंत्री पद
उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट (सुरक्षित) पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताया है। इससे पहले, 2014 में पहली बार सांसद चुने गए 51 वर्षीय टम्टा को मोदी ने केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी ।मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं शिवराज सिंह चौहान। वे चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और अब पहली बार उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला है। वे राज्य की राजनीति से बाहर निकलकर केंद्र में आ गए हैं। उन्होंने छठे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौहान पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और उसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए राजनीति के मैदान में कदम रखा। आपातकाल के दौरान चौहान जेल भी गए। उन्होंने अपने जीवन का पहला चुनाव 1975 में मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष के तौर पर लड़ा और जीते भी।मनसुख मंडाविया ने ली शपथ
भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।जुएल ओराम ने ली शपथ
मोदी ने शपथ के दौरान चूड़ीदार पायजामा, सफेद कुर्ता और नीली जैकेट पहनी
नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान चूड़ीदार पायजामे के साथ सफेद कुर्ता और नीली जैकेट पहनी। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने अपनी पोशाक के साथ काले जूते पहने। मोदी ने 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब उन्होंने क्रीम रंग का कुर्ता-पायजामा और हल्के सुनहरे रंग की जैकेट पहनी थी। वर्ष 2019 के शपथ ग्रहण के दौरान भी मोदी ने लगभग ऐसी ही पोशाक का चयन किया था।राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ली शपथ
JDU नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।सर्वानंद सोनोवाल ने ली शपथ
भाजपा नेता सर्वानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए शाहरुख, अंबानी, अडाणी
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अनिल कपूर और रजनीकांत तथा उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी उन लोगों में शामिल थे, जो रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। अभिनेता अक्षय कुमार, रवीना टंडन, अनुपम खेर और विक्रांत मैसी भी उपस्थित थे।निर्मला सीतारमण ने ली शपथ
नितिन गडकरी ने ली शपथ
अमित शाह ने ली शपथ
राजनाथ सिंह ने ली शपथ
PM Modi Shapath Grahan Samaroh Live: तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।PM Modi Shapath Grahan Samaroh Live: राष्ट्रपति का आगमन
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंच गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है।PM Modi Shapath Grahan Samaroh Live: पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
पीएम मोदी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। कुछ देर में शपथ ग्रहण होगाPM Modi Shapath Grahan Samaroh Live: श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: मोदी मंत्रिमंडल में मुझे शामिल किया जाना मायने रखता है: श्रीनिवास वर्मा
ध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद बी. श्रीनिवास वर्मा ने रविवार को कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला मायने रखता है और पार्टी को तेलुगु राज्यों आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में सम्मान मिल रहा है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की जी. उमाबाला को 2.7 लाख मतों के अंतर से हराने वाले वर्मा रविवार को केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।PM Modi Oath Ceremony Live: भूटान के प्रधानमंत्री समारोह स्थल पहुंचे
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: सेशेल्स के उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन पहुंचे
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पहुंचे
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार भी पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: नेपाल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचे
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और अभिनेता सुपरस्टार रजनीकांत मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम इस समारोह में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि हमारी एक संवैधानिक जिम्मेदारी होती है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं इस कार्यक्रम में जा रहा हूं... इस सरकार का रवैया क्या है यह सबको पता है, वे पहले से ही विपक्ष को अपमानित करते आए हैं लेकिन राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं यह जिम्मेदारी निभा रहा हूं।"PM Modi Oath Ceremony Live: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह देखें लाइव
PM Modi Oath Ceremony Live: जीतन राम मांझी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा नेता एस. जयशंकर और HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी समेत सभी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: कौन-कौन से गेस्ट पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व NCP नेता अजित पवार,अभिनेता अक्षय कुमार, भाजपा नेता गिरिराज सिंह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony Live: जगद्गुरु रामभद्राचार्य पहुंचे
जगद्गुरु रामभद्राचार्य मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।PM Modi Oath Ceremony: अभिनेता विक्रांत मेस्सी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने कहा, "पूरा देश यही कह रहा है कि यह तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं इस समारोह का हिस्सा बन पा रहा हूं। मुझे NDA सरकार के अगले पांच साल का बेसब्री से इंतजार है..."PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सफाई कर्मचारी
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सफाई कर्मचारी और नई संसद भवन बनाने वाले मजदूरों-कर्मचारियों को भी न्योता भेजा गया था। राजौरी गार्डन के सफाई कर्मी सुरेंद्र ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। हम सभी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हम किसी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है, वह बहुत अच्छे से देश को चला रहे हैं। हम आगे भी उनके साथ ही रहेंगे। सीमा नामक एक अन्य सफाई कर्मचारी कहती हैं कि पहली बार किसी ने हमारे बारे में सोचा है, हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल कराया। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि इस खास मौके पर हमें बुलाया गया।PM Modi Oath Ceremony: हमीरपुर में लोगों का उत्साह
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। हमीरपुर की रहने वाली संसारो देवी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का मौका है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके दस साल के कार्यकाल से हम काफी संतुष्ट हैं। देश के कई ऐसे बड़े मुद्दे को उन्होंने सुलझाए, जिसे शायद ही कोई प्रधानमंत्री सुलझा पाता। आने वाले पांच साल में हम उम्मीद करते हैं, उन कामों को किया जाए जो बाकी रह गया है। उम्मीद है कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए पीएम मोदी काम करेंगे।PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण कार्यक्रम भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन : शेरिंग तोबगे
टान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शेरिंग तोबगे का कहना है कि वह भारत आकर काफी प्रसन्न हैं। काफी कम अंतराल में वह दूसरी बार भारत आए हैं और इसकी उन्हें काफी खुशी है। उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राजा और भूटान के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शेरिंग तोबगे ने सफल चुनाव के लिए भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों का भरोसा और विश्वास हासिल है।PM Modi Oath Ceremony: मंत्रीपद पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं.. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।PM Modi Oath Ceremony: जौहरी ने मोदी के लिए चांदी से कमल का फूल बनाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध जम्मू के एक जौहरी ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है। ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है। जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने कहा कि मोदी को यह अनोखा उपहार देने का विचार उनके दिमाग में तब आया, जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का अपना वादा अगस्त 2019 में पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।एनसीपी को क्यों नहीं मिला मंत्रीपद
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कहते हैं, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सरकार की तरफ से एक सीट की पेशकश की गई थी- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार। लेकिन उनका अनुरोध था कि उनकी तरफ से प्रफुल्ल पटेल का नाम फाइनल हो चुका था और वे पहले से ही मंत्री हैं। इसलिए, वे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद नहीं संभाल पाएंगे। जब गठबंधन के साथ सरकार बनती है तो कुछ मापदंड तय करने की जरूरत होती है, क्योंकि कई पक्ष एक साथ होते हैं। लेकिन एक पार्टी की वजह से मापदंड नहीं तोड़े जा सकते। लेकिन, मुझे यकीन है कि भविष्य में जब उस समय विस्तार होगा तो उन्हें उस समय याद किया जाएगा... उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद के लिए अनुरोध किया था..."शेखावत ने तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शेखावत ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।PM Modi Shapath Grahan Samaroh Live: चंद्रबाबू नायडू पहुंचे दिल्ली
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।संभावित मंत्रियों में बंडी संजय कुमार का नाम आने से परिवार खुश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमार के करीमनगर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा। उन्होंने कहा, 'हम सभी बहुत खुश हैं और सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सभी की मेहनत और प्रार्थनाओं के कारण ही हम यहां हैं। माता रानी की कृपा से ही हम यह दिन देख पा रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यह दिन देखने को मिला है। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे सुखद पल है।' कुमार के परिवार के अन्य सदस्य भी प्रसन्न हैं और उन्होंने कुमार को यह अवसर देने के लिए पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited