मतदान से 3 रोज पहले भगवान तिरुपति के दर पर PM मोदी, बाला जी से मांगी देशवासियों की खुशहाली

PM Modi At Tirumala Temple: तेलंगाना में आज पीएम 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम की पहली रैली 12 बजे महबूबाबाद में और दूसरी जनसभा 2 बजे करीमनगर में होगी। पीएम मोदी शाम 5:30 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए गए है।

तिरुपति बालाजी मंदिर में पीएम मोदी।

PM Modi At Tirumala Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। उन्होंने देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना भी की। मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।

हैदराबाद में रोड शो करेंगे पीएम

तेलंगाना में आज पीएम 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम की पहली रैली 12 बजे महबूबाबाद में और दूसरी जनसभा 2 बजे करीमनगर में होगी। पीएम मोदी शाम 5:30 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए गए हैं। सड़कों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

मंगलवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार

तेलंगाना में मुख्य चुनावी मुकाबला भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच है। भारतीय जनता पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है। कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है। विधानसभा की 119 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर कल यानी मंगलवार को थम जाएगा।

End Of Feed