Wed in India: विदेशों में 'डेस्टिनेशन वेडिंग' पर PM Modi का तंज, धन्ना सेठों से बोले- 'भारत में ही करें बच्चों की शादी'

Wed in India: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट चलना चाहिए। दुनिया के देशों में शादी करना धन्ना सेठों का फैशन हो गया है। मेरी अपील है कि आप भारत में ही बच्चों की शादी करिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Wed in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विदेशों में हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने युवाओं से भारत में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने की अपील करते हुए कहा कि 'मेड इन इंडिया' की तरह एक मूवमेंड 'वेड इन इंडिया' का भी चलना चाहिए।

पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों कोअच्छा लगे या बुरा लगे, लेकिन मैं देश के धन्ना सेठों, अमीर लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे यहां माना जाता है कि ईश्वर जोड़े तय करता है, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जोड़ा अपने जीवन की यात्रा ईश्वर के चरणों में आने की बजाय, विदेश में जाकर क्यों करता है? उन्होंने कहा, मेरी अपील है कि आप भारत में ही बच्चों की शादी करिए।

विदेश में शादी करना धन्ना सेठाों का फैशन

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि मेक इन इंडिया के जैसे 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट चलना चाहिए। दुनिया के देशों में शादी करना धन्ना सेठों का फैशन हो गया है। मैं तो चाहूंगा कि आप कुछ इन्वेटमेंट कर पाओ या न कर पाओ छोड़ो। कम से कम अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए।

End Of Feed