पीएम मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- मैं फिल्म के निर्माताओं की सराहना करता हूं

The Savarmati Report: पीएम मोदी ने गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म की स्क्रीनिंग में पीएम एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुए। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

पीएम मोदी ने देखी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'

PM Modi on Film The Savarmati Report: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। अधिकारियों ने ये जानकारी साझा की है कि पीएम मोदी संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार पहुंचे और वहां उन्होंने विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म के निर्माताओं की सराहना की।

फिल्म के बारे में पीएम मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद इसके निर्माताओं की तारीफ की और कहा कि मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की क्या है कहानी?

धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।

End Of Feed