J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की अब खैर नहीं, पीएम मोदी के बेहद सख्ती से निपटने के आदेश, होम मिनिस्टर और NSA से की बात

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की

भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी स्थिति का पूरा विवरण दिया गया। पीएम मोदी को आतंकवाद-रोधी प्रयासों से भी अवगत कराया गया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारत की आतंकवाद-रोधी क्षमताओं के पूरे स्पेक्ट्रम को तैनात करने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद-रोधी अभियानों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।

जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण हमलों के साथ हिंसा में वृद्धि देखी गई है: रियासी आतंकी हमला, कठुआ आतंकी हमला और डोडा आतंकी हमला।

End Of Feed