Mann Ki Baat: PM मोदी ने स्कूली बच्चों और युवाओं से की ये खास अपील, बोले- 'समय की हर चुनौती पर खरा उतरा हमारा संविधान'
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा संविधान समय के साथ हर चुनौती पर खरा उतरा है।
फाइल फोटो।
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में संविधान पर कई महत्वपूर्ण बातें शेयर की। उन्होंने महाकुंभ और प्रयागराज का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा हमें जो संविधान दिया गया, वह समय की हर चुनौती पर खरा उतरा है। उन्होंने यह भी कहा, "2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष हो जाएंगे, और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।"
संविधान की विरासत जोड़ने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। 'मन की बात' के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।
महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
पीएम मोदी ने मिस्र का दिया उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ ही हफ्ते पहले मिस्र के करीब 23 हजार छात्र ने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां उन्हें भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग तैयार करनी थी। मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं। उनकी क्रिएटिविटी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
पीएम मोदी दक्षिण अमेरिका का एक देश है पराग्वे। वहां रहने वाले भारतीयों की संख्या एक हजार से ज्यादा नहीं होगी। पराग्वे में एक अद्भुत प्रयास हो रहा है। वहां भारतीय दूतावास में एरीका ह्युबर फ्रीआयुर्वेद सलाह देती हैं। आयुर्वेद की सलाह लेने के लिए आज उनके पास स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
मन की बात में बस्तर ओलंपिक का जिक्र
पीएम मोदी ने बस्तर का जिक्र करते हुए कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
01 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: देशभर में नए साल का जश्न, दिल्ली के झुग्गियों वासियों को पीएम मोदी की सौगात; 3 जनवरी को सौंपेंगे नए फ्लैट की चाबियां
Happy New Year 2025: देश-दुनिया में नए साल 2025 का भव्य स्वागत, हर ओर मस्ती और धूम का नजारा, देखें VIDEO
Kisan Andolan: प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र सरकार से की मांग, कहा- बातचीत करिए
दिल्ली के झुग्गियों वासियों को पीएम मोदी की सौगात, 3 जनवरी को सौंपेंगे नए फ्लैट की चाबियां
Cash for Job Scam: ईडी ने गवाहों के बयान किए दर्ज, पुलिस से मांगी जानकारी; फिर तेज हुई सियासी उठापटक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited