PM मोदी ने केवड़िया में 'लौह पुरुष' को दी श्रद्धांजलि; दिलाई एकता की शपथ; कहा- 'सरदार पटेल हर पीढ़ी को करेंगे प्रेरित'
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एकता की शपथ भी दिलाई। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने परेड देखी और कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में लिया भाग
Rashtriya Ekta Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में भाग लिया और भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के एयर शो का अवलोकन किया। सूर्यकिरण टीम के सदस्यों ने कुछ शानदार प्रदर्शन किए और विभिन्न संरचनाओं में उड़ान भरी। इस एकता दिवस परेड में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल हैं। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की महिला और पुरुष बाइकर्स द्वारा साहसी शो, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना द्वारा 'सूर्यकिरण' फ्लाईपास्ट शामिल हैं।
भारत आज वन नेशन वन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्ष का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है। आज सरकार के हर काम, हर मिशन में राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता दिखती है। भारत आज वन नेशन वन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है। अब हम वन नेशन वन इलेक्शन पर काम कर रहे हैं। जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देगा। आज आतंकियों के आकाओं को पता है कि भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हे छोड़ेगा नहीं।
ये भी पढ़ें: सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की करता हूं कामना, PM मोदी ने दी देशवासियों को दीवाली की शुभकामना
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल को सम्मानित करने के बाद प्रधानमंत्री ने एकता की शपथ दिलाई। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा करना उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कार्य देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। 2014 से, इस दिन को देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में जन्मे सरदार पटेल को स्वतंत्रता-पूर्व भारत की सभी 562 रियासतों को एकजुट करने और भारत गणराज्य की स्थापना में मदद करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 1947 से 1950 तक देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited