PM Modi ने रखी 100 करोड़ के रविदास मंदिर की नींव, जानिए 10 बड़ी बातें

PM Modi Performs Bhoomi Poojan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में रविदास मंदिर की नींव रखी। इस मंदिर का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अतीत से सबक लेकर विरासत को बढ़ाएं। आपको पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें बताते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में रविदास मंदिर की नींव रखी।

PM Modi In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पीएम मोदी ने 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस मौके पर कई अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सागर बडतुमा से करीब 20 किलोमीटर दूर ढाना हवाई पट्टी के पास एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर क्या-क्या कहा 10 बड़ी बातें नीचे पढ़िए...

1). राज्य के लोगों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर तथा स्मारक के भूमिपूजन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए राज्य के लोगों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास जी का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है।

2). मंदिर बन जाएगा तो भी जरूर आऊंगा- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि संतों की कृपा से कुछ देर पहले मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमिपूजन का पवित्र अवसर मिला है। मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए यह मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है। आज मैं शिलान्यास किया है और एक-डेढ़ साल के बाद मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा। मैं सागर की इस धरती संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी के चरणों में नमन करता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं। संत रविदास स्मारक और संग्रहालय में भव्यता भी होगी और दिव्यता भी होगी। समरसता की भावना से ओत-प्रोत 20 हजार से ज्यादा गांवों की, 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी आज इस स्मारक का हिस्सा बनी है।

End Of Feed