Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की यूपी में झांसी की महिलाओं की प्रशंसा

PM Modi praised women of Jhansi जल संकट से निपटने और जल संरक्षण के प्रयासों के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के प्रयासों को सराहा, झांसी में एसएचजी से जुड़ी महिलाओं ने घुरारी नदी को दिया नया जीवन और पानी की बर्बादी को भी रोका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम किया

PM Modi praised women of Jhansi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में घूरारी नदी को नया जीवन देने के लिए झांसी जिले की महिलाओं के उल्लेखनीय जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना की।घूरारी नदी को नया जीवन देने और पानी की बर्बादी रोकने के लिए झांसी की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि यह देश के जल संकट को दूर करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में विशेष रूप से पानी की कमी वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

बयान में कहा गया कि इन महिलाओं ने 'जल सहेली' के रूप में घूरारी नदी को पुनर्जीवित करने के अभियान का नेतृत्व किया। इन महिलाओं ने मृतप्राय हो चुकी घुरारी नदी को जिस तरह से बचाया है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।बयान के मुताबिक महिलाओं ने बोरियों में बालू भरकर 'चेकडैम' (छोटा बांध) तैयार किया, बारिश का पानी बर्बाद होने से रोका और नदी को पानी से लबालब कर दिया। इससे इस क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या तो दूर हुई ही, उनके चेहरे पर खुशियां भी लौट आईं।उन्होंने कहा कि कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है तो कहीं जल शक्ति भी नारी शक्ति को मजबूत करती है।

End Of Feed