पीएम मोदी ने कहा-'मिला था मुझे मुलायम सिंह का आशीर्वाद', गुजरात दौरे में भरूच के विकास को सराहा

PM Modi in Bharuch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में देश के पहले 'बल्क ड्रग पार्क' की आधारशिला रखी और इस मौके पर भरूच के विकास को भी सराहा।

PM Modi praises development of Bharuch: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 'शहरी नक्सली' अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा।यहां भरूच जिले में देश के पहले 'बल्क ड्रग पार्क' की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा,'शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपना चोला बदल लिया है। वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।' गौर हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई दफा गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed