'सच्चाई सामने आ रही है' प्रधानमंत्री ने गोधरा त्रासदी पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रशंसा की

PM Modi on The Sabarmati Report: फिल्म पर एक एक्स यूजर के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "फर्जी कहानी केवल एक निश्चित समय तक ही चल सकती है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi on The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की और गोधरा में 2002 साबरमती एक्सप्रेस त्रासदी के बारे में सच्चाई सामने लाने के लिए इसकी सराहना की। 15 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म इतिहास के एक दुखद अध्याय से प्रेरित है, जब गुजरात के गोधरा के पास साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगा दी गई थी।

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन के साथ, 'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलने की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट साझा किया और लिखा, "अच्छी बात कही। यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक तरह से जिसे आम लोग देख सकते हैं। एक नकली कथा केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!" उनके समर्थन ने फिल्म की ओर काफी ध्यान आकर्षित किया है।

End Of Feed