PM मोदी ने उठाया रूसी सेना में फंसे भारतीयों का मुद्दा, रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में खुशी की लहर

रूसी सेना की ओर से लड़ रहे भारतीय नागरिकों को छुट्टी दी जाएगी पीएम मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डिनर पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था।

रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में खुशी की लहर

मुख्य बातें

  1. पुतिन ने किया ऐलान भारत लौटेंगे ज़बरन रूसी सेना में भर्ती किए गए जवान
  2. इस फ़ैसले के बाद रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में ख़ुशी की लहर
  3. एक माँ रोते हुए अपने बेटे के लिए लगायी गुहार, प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के बाद रूसी सेना में फंसे भारतीयों के परिवारों को एक आस बंधी है कि उनके अपने आप प्रिय अपने वतन लौटकर आएंगे जैसा कि कैथल के खंड कलायत के गाँव मटोर के छह युवक एजेंट ने धोखे से बड़ी सेलरी का लालच देकर रूस भेजे दिए और उन्हें युद्ध में धकेल दिया जिसके बाद लगातार परिजनों को अपनों का डर सता रहा था।

जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे-भाई जो रूस भेजे गए हैं उन्हें धोखे से सेना में भर्ती कर रूस और यूक्रेन के युद्ध में धकेल दिया गया है तो उन्हें अपनों के वापस आने की चिंता सताने लगी थी। जिला प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों के सामने लगातार परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद परिजनों के मन में एक आस बंध गई है कि उनके अपने आप घर लौटेंगे।

End Of Feed