PM मोदी ने उठाया रूसी सेना में फंसे भारतीयों का मुद्दा, रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में खुशी की लहर
रूसी सेना की ओर से लड़ रहे भारतीय नागरिकों को छुट्टी दी जाएगी पीएम मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डिनर पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था।
रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में खुशी की लहर
- पुतिन ने किया ऐलान भारत लौटेंगे ज़बरन रूसी सेना में भर्ती किए गए जवान
- इस फ़ैसले के बाद रूसी सेना में भर्ती भारतीयों के परिवारों में ख़ुशी की लहर
- एक माँ रोते हुए अपने बेटे के लिए लगायी गुहार, प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के बाद रूसी सेना में फंसे भारतीयों के परिवारों को एक आस बंधी है कि उनके अपने आप प्रिय अपने वतन लौटकर आएंगे जैसा कि कैथल के खंड कलायत के गाँव मटोर के छह युवक एजेंट ने धोखे से बड़ी सेलरी का लालच देकर रूस भेजे दिए और उन्हें युद्ध में धकेल दिया जिसके बाद लगातार परिजनों को अपनों का डर सता रहा था।
जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे-भाई जो रूस भेजे गए हैं उन्हें धोखे से सेना में भर्ती कर रूस और यूक्रेन के युद्ध में धकेल दिया गया है तो उन्हें अपनों के वापस आने की चिंता सताने लगी थी। जिला प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों के सामने लगातार परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद परिजनों के मन में एक आस बंध गई है कि उनके अपने आप घर लौटेंगे।
ये भी पढ़ें-PM Modi in Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला रूस का 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान'-Video
गांव मटोर से छह युवा रूस गए हैं
गांव मटोर से छह युवा रूस गए हैं जिनमें से एक युवक रवि का कुछ पता नहीं जबकि एक अन्य युवक साहिल बम से चोटिल हो गया है जिसकी दोनों टांगें घायल हैं और उसका इलाज भी अच्छे से नहीं हो रहा, इसके अलावा बलदेव नामक युवक भी अपनी दो बेटियों बेटा माता पिता व अन्य परिवार को छोड़कर रूस गया था लेकिन परिवार को जब सेना में भर्ती होने का पता चला तब से रो रोकर बुरा हाल था लेकिन अब एक आस बंधी है ऐसे ही इस गांव के तीन अन्य युवकों के परिजनों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वार्ता से अपनों के घर लौटने की आस बंधी है।
ये भी पढ़ें-पुतिन ने अपने सरकारी आवास पर की प्रधानमंत्री मोदी से निजी मुलाकात, जमकर पढ़े तारीफ में कसीदे
'मेरे भाई रवि को एजेंट ने रूस में फंसा दिया'
अजय ने कहा कि मेरे भाई रवि को एजेंट ने रूस में फंसा दिया है उसे दस साल की सजा का डर दिखाकर रूस की सेना में भर्ती किया गया। मार्च के बाद मेरे भाई से संपर्क नहीं हो रहा अब प्रधानमंत्री से उम्मीद मेरे भाई की घर वापसी होगी। अजय ने बताया कि पहले भी हम भारत सरकार से गुहार लगा चुके है उन्होंने कहा हमारे गांव से 6 लड़के रूस यूक्रेन में फंसे हैं।
कैथल जिले के गांव मटौर के छह युवा रूस यूक्रेन में फंसे है
रूस यूक्रेन में फंसे साहिल के पिता भाग सिंह ने प्रधानमंत्री से अपने बेटे की रिहाई की अपील की कहा बेटे को रूस युक्रेन युद्ध में गोली लगी है,वो चल नहीं सकता। हम इलाज करवा लेंगे उन्हें वहां से रिहा करवाया जाए एजेंट ने सेना में ट्रांसपोर्ट में काम के लिए भेजा था बाद में युद्ध में उतार दिया।
'बलदेव की मां ने रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया '
रूस यूक्रेन में फसे भारतीयों की घर वापसी को लेकर कैथल जिले के गांव मटौर के बलदेव सिंह की दो बेटियों यशवीन और शिवानी ने प्रधानमंत्री से अपने पापा की घर वापसी की गुहार लगाई कहा हमें पापा की याद आती है अब मेरे पापा के घर वापिस आने की उम्मीद जगी। बलदेव की मां ने रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर मेरा बेटा प्रधानमंत्री मोदी की वजह से घर आता है तो मैं उनकी शुक्रगुजार होंगी, बलदेव तीन बच्चों के पिता है जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited