मोदी की गारंटी का दौर...सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं...PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
इस भाषण में पीएम मोदी ने खास तौर पर गरीबों, किसानों और एससी-एसटी-पिछड़ा वर्ग के कल्याण और उनसे जुड़ी योजनाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें जानिए।
राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण
PM Modi Rajya Sabha Speech: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया, साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का तीसरा टर्म अब दूर नहीं है, तब और बड़े फैसले लिए जाएंगे। इस भाषण में पीएम मोदी ने खास तौर पर गरीबों, किसानों और एससी-एसटी-पिछड़ा वर्ग के कल्याण और उनसे जुड़ी योजनाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें जानिए।
खड़गे जी का भाषण ध्यान से सुना
मैंने खड़गे जी का भाषण ध्यान से सुना था, आलोचना करना कुछ साथियों की आदत है। उन्होंने फिल्मी गाना सुना होगा, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। खरगे जी को चौके-छक्के मारने में मजा आ रहा था क्योंकि कोई अंपायर नहीं था। उन्होंने एनडीए को 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं। कांग्रेस की सोच आउटडेटेड हो गई है। देखते ही देखते इतनी बड़ी पार्टी का ऐसा पतन। मुझे खुशी नहीं हो रही है, हमारी आपके प्रति संवेदना है।
मोदी की गारंटी
कांग्रेस ने सत्ता के जोश में लोकतंत्र का गला घोंटा था। कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातों रात गिरा दिया था। जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरा आरक्षण नहीं दिया, सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, एक परिवार को ही भारत रत्न दिया, वो हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं। जिस कांग्रेस के अपने नेता की गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं ।
गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया
मैं ये नहीं पूछ रहा कि कांग्रेस को किसने जन्म दिया। लेकिन आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता आपने क्यों नहीं बदली। अंग्रेजों के जमाने के सैंकड़ों के कानून क्यों नहीं बदले। लाल बत्ती कल्चर इतने दशकों बाद क्यों चलते रहे। हमारी सेनाओं में गुलामी के प्रतीक क्यों बने हुए थे, आज हम एक-एक कर हटा रहे हैं। राजपथ को कर्तव्य पथ में बदलने के लिए मोदी का इंतजार क्यों किया गया। मैं आजाद भारत में पैदा हुआ हूं, मेरे सपने भी आजाद हैं, जो गुलामी की मानसिकता को जीने वाले हैं, उनके पास कोई और चीज नहीं है, वे वही पुराने कागज लिये घूमते हैं।
पीएम मोदी का नेहरू पर निशाना
एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, मैं अनुवाद पढ़ रहा हूं उन्होंने लिखा था- 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता। खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, दोयम दर्जे की तरफ ले जाए।' इसलिए मैं कहता हूं कि वह जन्मजात आरक्षण विरोधी थे।
मोदी की गारंटी का दौर है...
मोदी की गारंटी का दौर है, नए भारत का भोर, आउट ऑफ वारंटी चल रहीं दुकानें, खोजे अपनी ठौर।
कांग्रेस ने युवराज को स्टार्ट-अप दिया
पीएम मोदी का राहुल पर तंज, कहा- कांग्रेस ने युवराज को स्टार्ट-अप बनाकर दे दिया है। न तो लिफ्ट हो रहा है, न लॉन्च हो रहा है।
एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनायाकांग्रेस और उसके सहयोगियों को एससी/एसटी और ओबीसी को बड़ी भागीदारी देने में हमेशा कठिनाई होती रही है। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें भारत रत्न देने की कोई तैयारी नहीं थी। जब भाजपा के समर्थन से सरकार बनी तो बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया। देश में पहली बार एनडीए सरकार ने एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनाया।
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। लोगों को गरीबी से बाहर निकालना बेहद जरूरी, उनकी ज्यादा देखभाल जरूरी है। हम अनाज देते हैं और देते रहेंगे। गरीबों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता रहेगा। मेरी गांरंटी है और अपनी हर गारंटी पूरी करूंगा। गरीबों को पक्के घर देने का प्रयास जारी रहेगा। मिडिल क्लास और गरीबों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं।
हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं
हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं है, तब हम और बड़े फैसले लेंगे। अगले पांच साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बदल जाएगा। अगले पांच साल में सोलर पैनल से बिजली मिलेगी, अगले पांच साल में रिकॉर्ड पेटेंट होंगे। आने वाले पांच साल में आत्मनिर्भर अभियान नई ऊंचाई पर होगा। अगले पांच साल में देश बुलेट ट्रेन देखेगा। सेमीकंडक्टर में भारत आगे होगा। दुनिया इलेक्ट्ऱॉनिक बाजार में भारत का सामर्थ्य देखेगी।
एआई का सबसे अधिक उपयोग भारत में होगा
एआई का सबसे अधिक उपयोग भारत में होगा। 2047 तक देश स्वर्णिम भारत बनेगा। देश टूरिज्म और आगे बढ़ेगा। हम चलते रहेंगे और देश आगे बढ़ता रहेगा। मैं देश का मिजाज पूरी तरह समझता हूं। देश ने 10 साल का विकास देखा है। हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएंगे। जिनकी गारंटी खत्म हो गई है देश उनकी बात नहीं सुनना चाहता है, देश मोदी की गारंटी देख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited