बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी, मंदिर में किया पूजा-पाठ; कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास में बोले PM मोदी
PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
Bhageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखने और भोपाल में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2025 का उद्घाटन करने के लिए मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और भारत के 300 प्रमुख व्यापारिक नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है ।
चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान संस्थान में एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल शामिल होगा, जिसे 218 करोड़ रुपये की लागत से 36 महीने में बनाया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करना और उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आकर्षित करना है। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूखंड की पहचान की गई है। कैंसर अस्पताल को 36 महीने में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिए गरीब कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत का महान प्रधानमंत्री कहा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज का दिन विशेष और असाधारण है। हर बुंदेलखंडवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है। प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिका जाते हैं तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उन्हें 'भारत का महान प्रधानमंत्री' कहते हैं। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि यह वह प्रधानमंत्री है जो गाय, गंगा और गरीबों की बात करता है। ऐसा प्रधानमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है जो दिल से देश की सेवा करता है। इससे पहले आज राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, जिसमें राज्य के भाजपा विधायकों से मिलना भी शामिल है। एएनआई से बात करते हुए यादव ने कहा कि हमने पीएम मोदी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली है ... पीएम मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम जाएंगे और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे... वे भाजपा विधायकों और सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे... पहली बार पीएम मोदी राजभवन में ठहरेंगे।
पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने लग्जरी टेंट सिटी में मेहमानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम के पास टेंट सिटी बनाई गई है और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। भोपाल की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच पांच सितारा होटल जैसी सुख-सुविधाएं देने वाले 100 से ज्यादा अत्याधुनिक लग्जरी टेंट तैयार किए गए हैं। ये टेंट मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रवास प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं और इनमें व्यंजनों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बालाजी की मूर्ति भेंट की। उन्हें सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न का उपहार भी दिया। मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री का सत्कार करते हुए कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतों और महंतों की चर्चा करते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत, विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है।
पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने वैश्विक तौर पर पीएम मोदी के बढ़ते कद की बात भी मंच से कही। बोले, पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं। अमेरिका में पीएम ट्रम्प भी कहते हैं- द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया। ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं। उन्होंने 500 साल की सनातन की लड़ाई को जीतकर बता दिया। भव्य मंदिर में रामलला को बैठा दिया। बागेश्वर धाम प्रमुख ने ये भी बताया कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन के नाम पर एक वार्ड भी होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल दो से तीन साल में पूरा करेंगे। इसे मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार है। अस्पतालों से कृपा और दवा भी मिलेगी। पीएम की मां के नाम से अस्पताल में वार्ड बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

संभल में ईद की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी, पुलिस, पीएसी और RAF कर रही निगरानी

'आज लाल, गेरुआ एक हो गया' मोथाबाड़ी हिंसा पर तनाव के बीच CM ममता बनर्जी ने विपक्ष पर साधा निशाना

देशभर में ईद का जश्न शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM योगी समेत तमाम नेताओं ने दी मुबारकबाद

'फालतू की बातें हैं' नवरात्रि के दौरान मीट बैन की चर्चा को लेकर आया चिराग पासवान बयान

PM Modi Private Secretary: कौन हैं निधि तिवारी, जो बनी हैं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited