West Bengal: पीएम मोदी ने मंच से बच्ची को कहा थैंक्यू, कुछ यूं रिसीव किया खास तोहफा; देखें VIDEO

PM Modi in West Bengal: पीएम मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर कुछ ऐसा किया, जिससे हर किसी का मन प्रसन्न हो गया। अचानक पीएम मोदी ने अपने सिक्योरिटी को बुलाया और कान में कुछ कहा। थोड़ी देर बाद जब मंच पर एक पेंटिंग आई तो सारा माजरा समझ आया। आप देखिए ये मनमोहक वीडियो।

PM Modi Viral Video

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Narendran Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल में एक जनसभा के दौरान एक बच्ची ने एक अनोखा तोहफा दिया। इसमें सबसे ज्यादा खास था, पीएम मोदी का उस तोहफे को रिसीव करने का अंदाज...। दरअसल, 1 मार्च पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर थे, अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी। यहीं एक कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी ने एक बच्ची को देखा।

पीएम मोदी ने सिक्योरिटी को बुलाकर कान में बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बच्ची तोहफा देना चाहती थी। मोदी ने भीड़ में इस बच्ची को मंच से देखा, जो 'भगवान जगन्नाथ' की पेंटिंग हाथ में लिए खड़ी थी। जैसे ही पीएम मोदी की नजर बच्ची पर पड़ती है, उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से पेंटिंग उनके पास लाने को कहा।

देखें वीडियो

पीएम मोदी ने 'भगवान जगन्नाथ' का आशीर्वाद प्राप्त किया और स्वीकार किया। ममता बनर्जी का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी को काफी प्यार मिला। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तोहफे को रिसीव करने के बाद पीएम मोदी ने स्टेज से बच्ची को उसका फ्रेम दिखाकर कहते हैं कि उन्हें उसका तोहफा मिल गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited