होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM Modi in Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला रूस का 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान'-Video

Russia Highest Civilian Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल्ड दिया गया है।

russia highest civilian honour to pm modirussia highest civilian honour to pm modirussia highest civilian honour to pm modi

पीएम मोदी को मिला रूस का 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान'

मुख्य बातें
  1. प्रधानमंत्री मोदी को सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल का सम्मान मिला
  2. राष्ट्रपति पुतिन ने विशेष समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान प्रदान किया
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह 140 करोड़ लोगों का सम्मान है

भारत और रूस के बीच साझेदारी और मित्रता को बढ़ावा देने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को रूस का 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल्ड (St Andrew the Apostle the First-Called) मिला। भारत और रूस के बीच साझेदारी और मित्रता को बढ़ावा देने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यह सम्मान मिला।

सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन और रूस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का 'सम्मान' है और दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता का प्रतिबिंब है।

End Of Feed