आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश मामले में अमेरिकी आरोपों पर पहली बार बोले PM मोदी, कहा-'ये धमकी देते हैं'

Gurpatwant Singh Pannu News: ब्रिटेन के अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्‍स' को दिए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने साफ कहा कि 'अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्‍छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है।'

pm modi

पन्नू की हत्या की साजिश मामले में अमेरिका आरोपों पर बोले पीएम मोदी।

Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश मामले में अमेरिकी आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान दिया है। पीएम ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी यदि कोई साक्ष्य देता है तो 'हम इसे देखेंगे'। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस तरह की कुछ घटनाएं' भारत और अमेरिका के रिश्तों पर असर नहीं डालेंगी। बता दें कि अमेरिका का दावा है कि उसने पन्नू की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है।अमेरिका का आरोप है कि इस साजिश में भारत के एक सुरक्षा अधिकारी का हाथ है। अमेरिका के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने एक समिति गठित की है। यह समिति अमेरिकी दावों एवं साक्ष्यों की जांच करेगी। भारत सरकार ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट में अगर कार्रवाई लायक कुछ मिला तो वह इस मामले में जरूरी कदम उठाएगी।

ब्रिटेन के अखबार को दिया इंटरव्यू

ब्रिटेन के अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्‍स' को दिए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने साफ कहा कि 'अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्‍छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है। पीएम मोदी ने इसी दौरान विदेशों में मौजूद कुछ अतिवादी गुटों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई।'

2020 में भारत ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया

बता दें कि भारत सरकार ने एक जुलाई 2020 को पन्नू को आतंकवादी घोषित किया। विदेश में रहते हुए पन्नू भारत विरोधी गतिविधियां करता है और पंजाब में अलगाववाद बढ़ाने एवं एक अलग खालिस्तान बनाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पंजाब के युवाओं को उकसाता है। पन्नू भारत की एकता, अंडखता एवं संप्रभुता को चुनौती देता है। वह साल 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर है। एनआईए ने इसी साल पन्नू के खिलाफ पहला केस दर्ज किया।

इनकी गतिविधियों से हम काफी चिंतित-पीएम

भारत विरोधी इन चरमपंथियों की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कुछ चरमपंथी गुट विदेशों में रहकर भारत के खिलाफ गतिविधियां करते हैं, इससे हम काफी चिंतित हैं। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर ये तत्व डराने-धमकाने एवं हिसा में शामिल रहे हैं।' पन्नू सिख फॉर जस्टिस का नेतृत्‍व करता है। भारत ने बार-बार कहा है कि पश्चिमी देश खालिस्‍तानी आतंकवाद को गंभीरता से नहीं ले रहे।

'भारत-अमेरिका की दोस्‍ती पर नहीं पड़ेगा इसका असर'

भारत और अमेरिका के रिश्ते पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक सहयोग हमारी भागीदारी के प्रमुख तत्‍व हैं। मैं नहीं समझता हूं कि कुछ घटनाओं का असर भारत और अमेरिका की दोस्‍ती पर पड़ेगा। मैं नहीं समझता हूं कि यह उचित होगा कि कुछ घटनाओं को दो देशों के बीच राजनयिक संबंधों से जोड़ा जाए। पन्‍नू की हत्‍या की कथित साजिश पर बाइडेन के चिंता जताने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों ही देशों की ओर से आपसी रिश्‍ते को मजबूत करने के लिए पूरजोर समर्थन है। यह एक परिपक्‍व और स्थिर भागीदारी का संकेत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited