PM मोदी का विशाखापत्तनम में रोड शो, CM नायडू और पवन कल्याण भी रहे मौजूद; लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
PM Modi Visakhapatnam Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विशाखापत्तनम में एक रोड शो किया। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। । इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। स्थानीय लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखाए दिए।
PM मोदी ने विशाखापत्तनम में किया रोड शो (फोटो साभार: @BJP4India)
PM Modi Visakhapatnam Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विशाखापत्तनम में एक रोड शो किया। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। । इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा।
स्थानीय लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखाए दिए। बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे भी लगे। ऐसे में पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
PM मोदी का दो दिवसीय दौरा
पीएम मोदी बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आंध्र प्रदेश संभावनाओं और अवसरों का राज्य है। जब आंध्र की ये संभावनाएं पूरी होंगी तभी प्रदेश और देश का विकास होगा। आंध्र प्रदेश का विकास हमारा दृष्टिकोण है और आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा हमारा संकल्प है।
7 वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश उन राज्यों में से एक है, जहां 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। आंध्र प्रदेश में 70 से अधिक रेलवे स्टेशनों को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विकसित किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के लोगों की सुविधा और यात्रा के लिए 7 वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत ट्रेनें भी संचालित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: बदल जाएगा इंडिया गेट का नाम? BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, नया नाम भी बताया
आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचा का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी राज्य के पूरे परिदृश्य को बदल देगी। इससे जीवन जीने में आसानी होगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। यह विकास आंध्र की 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की नींव तैयार करेगा। आंध्र प्रदेश ने 2047 तक राज्य को 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने स्वर्ण आंध्र की शुरुआत की है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार राज्य को पूरा सहयोग देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
'आपकी वजह से दुनिया में मेरा सिर ऊंचा उठता है', 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में बोले प्रधानमंत्री मोदी
क्या है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला? जो पहले मालेगांव, अब अमरावती में आया सामने; जानिए सारा मामला
क्या है ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन? पीएम मोदी जिसका आज करेंगे उद्घाटन
Mahakumbh 2025: क्या आपने सुने हैं महाकुंभ को समर्पित दोनों गीत? जिसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च
जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ है, उन्हें क्यों मिले महाकुंभ में प्रवेश? शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पूछा ये सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited