यूक्रेन संकट पर PM मोदी-पुतिन की हुई बात, बातचीत और कूटनीति से विवाद का हल निकालने पर जोर

PM Modi and Putin talks over phone: अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर शुक्रवार को बातचीत हुई। रिपोर्टों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के ताजा हालात एवं वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के हालिया विद्रोह पर चर्चा हुई।

PM and Putin

द्विपक्षीय एवं अन्य मुद्दों पर पीएम मोदी और पुतिन के बीच बातचीत हुई।

PM Modi and Putin talks over phone: अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर शुक्रवार को बातचीत हुई। रिपोर्टों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के ताजा हालात एवं वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के हालिया विद्रोह पर चर्चा हुई। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले सप्ताह वैगनर ग्रुप के विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व के निर्णायक कदम के प्रति भारतीय प्रधानमंत्री ने अपना समर्थन जताया।

24 जून को हुए विद्रोह पर भी हुई चर्चा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने कहा, 'शुक्रवार को, भारतीय पक्ष की पहल पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की। इस बातचीत में गत 24 जून को रूस में जो हुआ उस पर भी चर्चा हुई। इस संकट के समय अपने नागरिकों की सुरक्षा, देश में स्थायित्व लाने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूसी नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णायक फैसले के प्रति भारतीय पीएम ने अपना समर्थन जताया।'

कारोबार पर दोनों नेताओं ने संतोष जताया

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग के मुद्दों पर बातचीत करने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संयुक्त परियोजनाओं के जारी रखने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साल 2022 की पहली तिमाही में कारोबार में हुई वृद्धि पर संतोष जताया।

सार्थक एवं रचनात्मक रही बातचीत

क्रेमलिन प्रेस सेवा ने कहा, ‘बातचीत का स्वरूप सार्थक एवं रचनात्मक रहा। नेताओं ने रूस और भारत के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता दोहराई और संपर्क जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।’ इसने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को कूटनीति के माध्यम से संघर्ष को सुलझाने से यूक्रेन के स्पष्ट इनकार के बारे में सूचित किया। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के बयान के हवाले से कहा, ‘दोनों नेताओं ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति ने विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में वर्तमान स्थिति का जिक्र किया, जो संघर्ष को हल करने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाने से कीव के स्पष्ट इनकार की ओर इशारा करता है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited