Mann ki Baat में पीएम मोदी ने याद किया बचपन, बच्चों को दिया प्रेरणादायक मंत्र; बोले- गर्मियों की छुट्टी में निखारे अपना टैलेंट
PM Modi Mann ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 120वें एपिसोड में कहा कि बच्चों के पास गर्मियों की छुट्टी में काफी समय होता है। जिसका इस्तेमाल उन्हें नई चीजें सीखने और अपने हुनूर को तराशने में करना चाहिए। इस समय कुछ नया सीखने के लिए प्लेटफॉर्म की कमी नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया।

मन की बात
PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड को संबोधित करते हुए ‘परीक्षा पे चर्चा’ का जिक्र किया। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में मैं और मेरे दोस्त दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा, "जब परीक्षाएं आती हैं, तो युवा साथियों के साथ मैं ‘परीक्षा पे चर्चा’ करता हूं। अब परीक्षाएं हो चुकी हैं, बहुत सारे स्कूलों में तो दोबारा क्लास शुरू होने की तैयारी हो रही है। इसके बाद गर्मी की छुट्टियों का समय भी आने वाला है। साल के इस समय का बच्चों को बहुत इंतजार रहता है।"
हुनर तराशने, नई हॉबी अपनाने का अच्छा समय
प्रधानमंत्री ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, "मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मैं और मेरे दोस्त दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे, लेकिन साथ ही हम कुछ रचनात्मक भी करते थे, सीखते भी थे। गर्मियों के दिन बड़े होते हैं, इसमें बच्चों के पास करने को बहुत कुछ होता है। यह समय किसी नई हॉबी को अपनाने के साथ ही अपने हुनर को और तराशने का भी है। आज बच्चों के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं है, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। जैसे कोई संस्था टेक्नोलॉजी कैंप चला रही हो, तो बच्चे वहां ऐप बनाने के साथ ही ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते हैं।"
ये भी पढ़ें - Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- त्योहारों में झलकती है भारत की एकता, हिंदू नववर्ष की भी दी बधाई
उन्होंने आगे कहा, "अगर कहीं पर्यावरण की बात हो, थियेटर की बात हो, या लीडरशिप की बात हो, ऐसे भिन्न-भिन्न विषय के कोर्स होते रहते हैं, तो उससे भी जुड़ सकते हैं। ऐसे कई स्कूल हैं, जो स्पीच या ड्रामा सिखाते हैं, ये बच्चों को बहुत काम आते हैं। इन सबके अलावा आपके पास इन छुट्टियों में कई जगह चल रहे स्वयंसेवी गतिविधियों, सेवा कार्यों से भी जुड़ने का अवसर है। ऐसे कार्यक्रमों को लेकर मेरा एक विशेष आग्रह है। अगर कोई संगठन, कोई स्कूल या सामाजिक संस्थाएं, या तो फिर साइंस सेंटर ऐसी समर एक्टिविटी करवा रहे हों, तो इसे हैशटैग माई हॉलीडेज के साथ जरूर शेयर करें। इससे देश-भर के बच्चे और उनके माता-पिता को इनके बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी।"
हैशटैग हॉलीडेज मेमोरीज के साथ शेयर करें छुट्टियों के अनुभव
पीएम मोदी ने माई-भारत का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे युवा साथियों, मैं आज आपसे माई-भारत के उस खास कैलेंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस समर वैकेशन के लिए तैयार किया गया है। इस कैलेंडर की एक कॉपी अभी मेरे सामने रखी हुई है। मैं इस कैलेंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं। जैसे माई-भारत के स्टडी टूर में आप ये जान सकते हैं कि हमारे ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं। आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं। इसके साथ ही वहां कल्चर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी का हिस्सा जरूर बन सकते हैं। वहीं अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं।" पीएम मोदी ने बच्चों और माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता से भी मेरा विशेष आग्रह है कि वे छुट्टियों के अनुभवों को हैशटैग हॉलीडे मेमोरीज के साथ जरूर साझा करें। मैं आपके अनुभवों को आगे आने वाली ‘मन की बात’ में शामिल करने का प्रयास करूंगा।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

कॉमेडियन कुणाल कामरा की याचिका पर बंबई हाई कोर्ट ने पुलिस और शिवसेना विधायक को जारी किया नोटिस, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई

हैदराबाद बम विस्फोट मामले में तेलंगाना HC का फैसला, 5 दोषियों की मौत की सजा बरकरार

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को बड़ी राहत, कोर्ट ने प्रोविजन पीरियड पर 1 साल के लिए किया रिहा

सुप्रीम कोर्ट से स्टालिन सरकार को बड़ी राहत, 10 विधेयकों को रोककर रखने पर राज्यपाल से जताई नाराजगी

Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से आंशिक राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited