ET Now Global Business Summit:'पिछले डेढ़ साल से नई योजनाओं की तैयारी, तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे',बोले PM Modi
Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भविष्य के विजन को लेकर चल रही है और पिछले डेढ़ साल से नई योजनाओं की तैयारी की जा रही थी साथ ही कहा कि 'तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे।
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच से बोलते हुए पीएम मोदी
ET Now Global Business Summit 2024: 'टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कई मुद्दों पर बात की जिसमें सरकार की आगामी योजनाएं सरकार के विजन और देश की आर्थिक समृद्धि पर बात की साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे टर्म (PM Modi Third Term) को लेकर भी बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा कि 'तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे' गौर हो कि ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट का 9 फरवरी को आगाज हुआ। दो दिवसीय इस समिट के पहले दिन देश-दुनिया के कई बुद्धजीवियों ने दुनिया में बदलते आर्थिक हालातों और इसमें भारत की भूमिका पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'किसी भी देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब सारी परिस्थितियां उसके पक्ष में होती हैं। ये वो समय होता है जब वो देश अपने आपको, आने वाली कई-कई सदियों के लिए मजबूत बना लेता है। मैं भारत के लिए आज वही समय देख रहा हूं', आज दुनिया का हर विकास विशेषज्ञ समूह इस बात पर चर्चा कर रहा है कि पिछले 10 वर्षों में भारत कैसे बदल गया है, ये भारत का समय है'
पीएम मोदी ने कहा कि परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना हमारी सरकार की पहचान बन गई है, पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले के 10 साल में देश जिन नीतियों पर चला, वो वाकई देश को कंगाली की राह पर ले जा रही थीं। पीएम मोदी बोले कि हम सुनिश्चित करते हैं कि सरकार स्वयं हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचे।
'मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं, मैं वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली अनेकों पीढ़ियों के प्रति भी जवाबदेह हूं। मैं रोजमर्रा की जिंदगी पूरी करके जाना नहीं चाहता हूं, मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं। खजाना खाली करके चार वोट ज्यादा पाने वाली राजनीति से मैं कोसो दूर रहता हूं।
'10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया गया'
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि '10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया गया, हमारी सरकार ने व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर, टेक्नोलॉजी लाकर देश के पैसे बचाए हैं। कांग्रेस सरकार के समय में कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे, जो फर्जी लाभार्थी थे। ऐसे लाभार्थी जो कभी पैदा ही नहीं हुए थे, हमने ऐसे नामों को कागजों से हटाया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited