ET Now Global Business Summit:'पिछले डेढ़ साल से नई योजनाओं की तैयारी, तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे',बोले PM Modi

Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भविष्य के विजन को लेकर चल रही है और पिछले डेढ़ साल से नई योजनाओं की तैयारी की जा रही थी साथ ही कहा कि 'तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच से बोलते हुए पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit 2024: 'टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कई मुद्दों पर बात की जिसमें सरकार की आगामी योजनाएं सरकार के विजन और देश की आर्थिक समृद्धि पर बात की साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे टर्म (PM Modi Third Term) को लेकर भी बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा कि 'तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे' गौर हो कि ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट का 9 फरवरी को आगाज हुआ। दो दिवसीय इस समिट के पहले दिन देश-दुनिया के कई बुद्धजीवियों ने दुनिया में बदलते आर्थिक हालातों और इसमें भारत की भूमिका पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'किसी भी देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब सारी परिस्थितियां उसके पक्ष में होती हैं। ये वो समय होता है जब वो देश अपने आपको, आने वाली कई-कई सदियों के लिए मजबूत बना लेता है। मैं भारत के लिए आज वही समय देख रहा हूं', आज दुनिया का हर विकास विशेषज्ञ समूह इस बात पर चर्चा कर रहा है कि पिछले 10 वर्षों में भारत कैसे बदल गया है, ये भारत का समय है'

पीएम मोदी ने कहा कि परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना हमारी सरकार की पहचान बन गई है, पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले के 10 साल में देश जिन नीतियों पर चला, वो वाकई देश को कंगाली की राह पर ले जा रही थीं। पीएम मोदी बोले कि हम सुनिश्चित करते हैं कि सरकार स्वयं हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचे।

'मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं'

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं, मैं वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली अनेकों पीढ़ियों के प्रति भी जवाबदेह हूं। मैं रोजमर्रा की जिंदगी पूरी करके जाना नहीं चाहता हूं, मैं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं। खजाना खाली करके चार वोट ज्यादा पाने वाली राजनीति से मैं कोसो दूर रहता हूं।

End Of Feed