पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में बोले PM- नई संसद में पुराने पार्लियामेंट की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए

Narendra Modi : पीएम ने कहा कि ये भवन हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। यहां संविधान की बैठकें होती थीं। आज विकसित भारत का संकल्प दोहराया जा रहा है। हम नए भविष्य का श्रीगणेश कर रहे हैं। ये भवन हमें अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है। पीएम ने कहा कि आज हम नई संसद में बैठने जा रहे हैं लेकिन पुरानी संसद की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए।

PM Modi Speaks in Central Hall Of Parliament:नए संसद भवन में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि ये भवन हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। यहां संविधान की बैठकें होती थीं। आज विकसित भारत का संकल्प दोहराया जा रहा है। हम नए भविष्य का श्रीगणेश कर रहे हैं। ये भवन हमें अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है। पीएम ने कहा कि आज हम नई संसद में बैठने जा रहे हैं लेकिन पुरानी संसद की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए।

'सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ'

पीएम ने कहा कि यह भवन और उसमें भी ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, ये हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है। 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में हमारे सभी माननीय सांसदों को संबोधित किया है। हमारे सभी राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार यहां संबोधन या गया है।

'भारत टॉप 3 में पहुंच गया'

दुनिया में बढ़े भारत के कद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आश्वस्त की भारत टॉप 3 में पहुंच गया है। संसद ने बीते वर्षों में ट्रांसजेंडर को न्याय देने वाले कानूनों का भी निर्माण किया। इसके माध्यम से हमने ट्रांसजेंडर को भी सद्भाव और सम्मान के साथ नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और नई उमंग, नए उत्साह, नए संकल्प के साथ वहां के लोग आगे बढ़ने का कोई मौका अब छोड़ना नहीं चाहते।

End Of Feed