26/11 Attack: PM बोले-अब आतंकियों को कुचल रहे हैं, जयशंकर ने कहा-गुनहगारों को न्याय के कठघरे में लाकर रहेंगे

26/11 Attacks: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान को चेताया। जयशंकर ने कहा कि 'इस भयावह कृत्य को अंजाम देने वाले को न्याय के कठघरे में लाने के भारत प्रतिबद्ध है। आज मुंबई हमले के 15 साल हो गए।

pm and jaishankar

मुंबई हमले में मारे गए लोगों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि।

26/11 Attacks: मुंबई हमले 26/11 की 15वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आतंकियों के साथ संघर्ष के दौरान शहीद हुए जवानों एवं हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। रेडियो पर अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दिन मुंबई में आतंकी हमला हुआ और 26/11 को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हम हमले से उबरे और अब आतंक को कुचल रहे हैं। पीएम ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। 'मन की बात' का पीएम मोदी का यह 107वां एपिसोड है।

न्याय के कठघरे में लाकर रहेंगे-जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान को चेताया। जयशंकर ने कहा कि 'इस भयावह कृत्य को अंजाम देने वाले को न्याय के कठघरे में लाने के भारत प्रतिबद्ध है। आज मुंबई हमले के 15 साल हो गए। इस हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम देने वालों को न्याय कठघरे में लाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।'

जवानों की शहादत को देश कभी भूलेगा नहीं-राजनाथ

वहीं, 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमले के दौरान लोगों की सुरक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की शहादत को देश कभी भूलेगा नहीं। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

चाबड हाउस को भी बनाया निशाना

दस पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्री मार्ग से दक्षिण मुंबई के इलाकों में घुसे थे और उन्होंने चाबड हाउस सहित कई स्थानों पर हमला किया था। इन हमलों में छह यहूदियों और 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे। मोशे उस वक्त सिर्फ दो वर्ष का था और हमले के वक्त अपने माता-पिता गैब्रिएल होल्त्बर्ग एवं रिवका होल्त्सबर्ग के साथ नरीमन हाउस में था। उस बर्बर हमले में मोशे के माता-पिता मारे गए थे।

राज्यपाल बैस, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आतंकी हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। बैस और शिंदे ने दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। छब्बीस नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited