युवाओं की 'Can Do' पीढ़ी के हाथों में है भारत का भविष्य, वे नए भारत के निर्माता हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के डिंडीगुल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गांधी जी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रसांगिक हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों की ही दे है कि आज खादी लोगों के दिलों के करीब है।

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, डिंडीगुल के 36वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संगीत उस्ताद इलियाराजा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। समारोह में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और राज्यपाल आरएन रवि (RN Ravi) मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि'गांधीग्राम का उद्घाटन स्वयं महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने किया था। ग्रामीण विकास के उनके विचारों की भावना को यहां देखा जा सकता है।

गांधी जी का किया जिक्रपीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं आज उन सभी महान बुद्धिजीवियों को बधाई देता हूं जिन्होंने आज अपना पाठ्यक्रम पूरा किया है और साथ ही उनके माता-पिता भी जिनके बलिदानों ने आखिरकार इसे संभव बनाया है। गांधीवादी मूल्य तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं। चाहे वह संघर्ष को समाप्त करने के बारे में हो या जलवायु संकट के बारे में, महात्मा गांधी के विचारों में आज की कई चुनौतियों का जवाब है।'

End Of Feed