36 घंटे में 5000 KM चलेंगे PM Modi, सात शहरों में 8 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत; देखें पूरा शेड्यूल

PM Modi schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से उत्तर से मध्य और दक्षिण राज्यों के दौरे पर होंगे। वह इस दौरान 5,300 की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी 36 घंटे में 5000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।

PM Modi schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान काफी व्यस्त रहने वाले हैं। वह अगले सप्ताह करीब सात राज्यों का दौरा करेंगे और आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 24 अप्रैल से शुरू हो रहे उनके यात्रा कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से 36 घंटे के भीतर सात शहरों में 5,300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे।

संबंधित खबरें

अधिकारियों ने बताया 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिल्ली से मध्य भारत में मध्य प्रदेश, फिर दक्षिण में केरल, उसके बाद पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की यात्रा करेंगे। पीएम दिल्ली से खजुराहो जाएंगे और करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यहां से वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रीवा जाएंगे। इसके बाद, वह वापस खजुराहो आएंगे। इस दौरान वह लगभग 280 किमी की दूरी तय करेंगे।

संबंधित खबरें

खजुराहो से कोच्चि के लिए होंगे रवानाखजुराहो के बाद पीएम मोदी युवम कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए कोच्चि के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह लगभग 1,700 किमी की हवाई दूरी तय करेंगे। इसके बाद मंगलवार की सुबह, पीएम मोदी लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे, जहां वे एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed