36 घंटे में 5000 KM चलेंगे PM Modi, सात शहरों में 8 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत; देखें पूरा शेड्यूल
PM Modi schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से उत्तर से मध्य और दक्षिण राज्यों के दौरे पर होंगे। वह इस दौरान 5,300 की यात्रा करेंगे।



पीएम मोदी 36 घंटे में 5000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।
PM Modi schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान काफी व्यस्त रहने वाले हैं। वह अगले सप्ताह करीब सात राज्यों का दौरा करेंगे और आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 24 अप्रैल से शुरू हो रहे उनके यात्रा कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से 36 घंटे के भीतर सात शहरों में 5,300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिल्ली से मध्य भारत में मध्य प्रदेश, फिर दक्षिण में केरल, उसके बाद पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की यात्रा करेंगे। पीएम दिल्ली से खजुराहो जाएंगे और करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यहां से वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रीवा जाएंगे। इसके बाद, वह वापस खजुराहो आएंगे। इस दौरान वह लगभग 280 किमी की दूरी तय करेंगे।
खजुराहो से कोच्चि के लिए होंगे रवानाखजुराहो के बाद पीएम मोदी युवम कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए कोच्चि के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह लगभग 1,700 किमी की हवाई दूरी तय करेंगे। इसके बाद मंगलवार की सुबह, पीएम मोदी लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे, जहां वे एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
सूरत से सिलवासा होंगे रवानाइस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सूरत होते हुए सिलवासा जाएंगे और करीब 1,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। सिलवासा में वह मोदी नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह देवका समुद्री तट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे, जिसके बाद वह करीब 110 किमी की दूरी तय कर सूरत जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सूरत से प्रधानमंत्री अपने यात्रा कार्यक्रम में और 940 किलोमीटर जोड़कर दिल्ली वापस जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब
'पूरे देश में सबसे तेज गति से प्रोग्रेस करने वाला राज्य है मध्य प्रदेश', टाइम्स नाउ समिट में बोले मोहन यादव
हमास जानता है कि अगर उसने बंधकों पर हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- Times Now Summit 2025 में बोले इजराइली राजदूत
'विमान किराये की आड़ में यात्रियों का दोहन हो बंद', विपक्षी सांसदों ने की किरायों की अधिकतम सीमा तय करने की मांग
स्टेट पॉलिटिक्स में कब एंट्री करेंगे चिराग पासवान? 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' प्राथमिकता; वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे बिहार के कृषि उत्पाद
ब्रिटिश सांसद ने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए की ‘माफी’ की मांग, तो भुला दिए गए नायक सी. शंकरन नायर की यादें हुई ताजा
Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब
झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत
'पूरे देश में सबसे तेज गति से प्रोग्रेस करने वाला राज्य है मध्य प्रदेश', टाइम्स नाउ समिट में बोले मोहन यादव
हमास जानता है कि अगर उसने बंधकों पर हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- Times Now Summit 2025 में बोले इजराइली राजदूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited