मोदी के 'गुरु' रासबिहारी मणियार का निधन, श्रद्धांजलि दे बोले PM- जीवन में उनका अमूल्य योगदान
PM Modi School Teacher: अपने स्कूली शिक्षक रासबिहारी मणियार को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके जीवन में इस गुरु का महत्वपूर्ण योगदान है। स्कूल से लेकर वो अब तक उनका मार्गदर्शन करते रहे थे। कुछ साल पहले उन्होंने अपने शिक्षक को सम्मानित भी किया था।
पीएम मोदी के गुरु का निधन
PM Modi School Teacher: पीएम मोदी के स्कूली शिक्षक रासबिहारी मणियार का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है। पीएम ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि जीवन के इस पड़ाव तक उन्हें अपने शिक्षक का मार्ग दर्शन मिलते रहा था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने गुजराती में ट्वीट कर कहा- "मेरे स्कूल के शिक्षक रासबिहारी मणियार के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। जीवन के इस पड़ाव तक मैं उनके साथ जुड़ा रहा और एक विद्यार्थी के रूप में मुझे जीवन भर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का संतोष रहा।
पीएम मोदी ने अपने साथ उनके एक फोटो को भी ट्वीट किया है। इस फोटो में वो अपने गुरु के साथ दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तब की फोटो है जब उन्होंने गुजरात में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री अपने स्कूल के शिक्षकों को आज भी नहीं भूले हैं। वो जब गुजरात के सीएम थे, तब अहमदाबाद के कॉलेज मैदान में एक समारोह आयोजित किया था, यहां उन्होंने तब स्कूली जीवन के अपने शिक्षकों को सम्मानित किया था। अपनी गुजरात यात्राओं के दौरान भी, पीएम अपने शिक्षकों से मिलते रहे हैं।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार से अगले दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं। जिसमें वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न जिलों और तालुकों में सभाओं को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सूरत सर्किट हाउस में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited