मोदी के 'गुरु' रासबिहारी मणियार का निधन, श्रद्धांजलि दे बोले PM- जीवन में उनका अमूल्य योगदान

PM Modi School Teacher: अपने स्कूली शिक्षक रासबिहारी मणियार को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके जीवन में इस गुरु का महत्वपूर्ण योगदान है। स्कूल से लेकर वो अब तक उनका मार्गदर्शन करते रहे थे। कुछ साल पहले उन्होंने अपने शिक्षक को सम्मानित भी किया था।

पीएम मोदी के गुरु का निधन

PM Modi School Teacher: पीएम मोदी के स्कूली शिक्षक रासबिहारी मणियार का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है। पीएम ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि जीवन के इस पड़ाव तक उन्हें अपने शिक्षक का मार्ग दर्शन मिलते रहा था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने गुजराती में ट्वीट कर कहा- "मेरे स्कूल के शिक्षक रासबिहारी मणियार के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। जीवन के इस पड़ाव तक मैं उनके साथ जुड़ा रहा और एक विद्यार्थी के रूप में मुझे जीवन भर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का संतोष रहा।

End Of Feed