पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: IPS अधिकारी पर गिरी गाज, बठिंडा एसपी निलंबित

PM Modi security breach Case: पंजाब में बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बठिंडा एसपी गुरविंदर सिंह सांगा को निलंबित कर दिया गया है।

PM Modi security breach

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक

PM Modi security breach Case: पंजाब में बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बठिंडा एसपी गुरविंदर सिंह सांगा को निलंबित कर दिया गया है। घटना के वक्त गुरविंदर सांगा फिरोजपुर के एसपी पद पर तैनात थे। जांच कमेटी ने इस मामले में रिपोर्ट सबमिट करते हुए गुरविंद सिंह सांगा को जिम्मेदार बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने लापरवाही बरती थी।

बता दें, बीते साल 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर गए थे। इसी दौरान जब उनका काफिला हुसैनीवाला ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए जांच बिठाई थी, जिसमें करीब डेढ़ साल पर कार्रवाई की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था मामला

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच था। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में कहा था कि उसके द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति ने कहा है कि फिरोजपुर एसएसपी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे, जबकि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनके पास पर्याप्त बल उपलब्ध थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे और भले ही उन्हें दो घंटे पहले सूचित किया गया था कि प्रधान मंत्री उस मार्ग में प्रवेश करेंगे।

15 से 20 मिनट रुका रहा था काफिला

बता दें, प्रदर्शनकारियों द्वारा रोके जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला करीब 15 से 20 मिनट तक ओवरब्रिज पर ही रुका रहा। इस दौरान पीएम मोदी के निजी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई। काफी देर बाद रोड को खाली करवाया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला वहां से रवाना हुआ। गृह मंत्रालय ने इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited