अमेरिका दौरे के साथ ही इतिहास रचेंगे मोदी, US नेताओं को पीएम की यात्रा का बेसब्री से इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। वह अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय नेता बनेंगे।

PM Modi And Joe Biden

PM Modi And Joe Biden

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का यूएस नेता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का यह दूसरा यूएस दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिका का दौरा किया था। तब उन्होंने यूएस कांग्रेस को भी संबोधित किया था। इस दौरे पर भी वह ऐसा ही करेंगे। इसके साथ ही वह यूएस कांग्रेस को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे।

ये भी पढ़ें- 22 जून को अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जो बाइडन करेंगे डिनर की मेजबानी

22 जून को रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। वह अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय नेता बनेंगे। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। 22 जून को राजकीय रात्रिभोज होगा।

राधाकृष्णन और मनमोहन कर चुके यूएस दौरा

इससे पहले जून 1963 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नवंबर 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले दो राजकीय दौरे कर चुके हैं। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय पीएम बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। संधू ने कहा कि पीएम मोदी की राजकीय यात्रा से पहले भारत और अमेरिका दोनों के बीच बहुत उत्साह है।

उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा से एक सप्ताह दूर हैं। दोनों पक्षों में बहुत उत्साह है। मेरे प्रधानमंत्री हमारे स्वतंत्र इतिहास में केवल तीसरे भारतीय नेता हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा का सम्मान मिला है। वह अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय नेता भी बन जाएंगे।

पीएम मोदी के दौरे का इंतजार

वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के इंतजार कर रहा है। इसने कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली दोनों क्वाड में शानदार सहयोग और महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी साझा करते हैं। वाशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग में यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) के कोऑर्डिनेटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस जॉन किर्बी ने कहा कि हालांकि पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के लिए एजेंडा को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या जो बाइडन और पीएम मोदी कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, किर्बी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि राजकीय यात्रा के लिए पूरा एजेंडा तैयार किया गया है, लेकिन हम यहां पीएम मोदी के आने की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच अहम मुद्दों पर बात करने के लिए बहुत कुछ है। हम यात्रा के लिए उत्सुक हैं।

22 जून को 7,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकी व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन में जमा होने की योजना बना रहे हैं, जब जो बाइडन और जिल बाइडन 21 तोपों की सलामी के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी के वाशिंगटन में जॉन एफ कैनेडी सेंटर में शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के अध्यक्षों और सीईओ से मिलने की उम्मीद है। वह 22 जून को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited