PM Modi Shahdol Visit: हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ आंकड़ा नहीं- सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन की शुरुआत कर बोले पीएम मोदी
PM Modi Shahdol Visit: पीएम मोदी ने आज ही मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी जारी किए। पीएम मोदी ने इसे जारी करते हुए कहा कि इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।
PM Modi Shahdol Visit: शनिवार को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी शहडोल पहुंचे जहां उन्होंने सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर आदिवासी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की सराहना, बोलीं- शांति बहाली पर फोकस जरूरी
रानी दुर्गावती को पीएम ने किया याद
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में रानी दुर्गावती को याद करते हुए कहा कि आज उन्हें रानी दुर्गावती की इस पावन धरती पर सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा- "मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है। मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सिकल सेक एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी न पानी से होती है, न हवा से और न भोजन से फैलती है। ये बीमारी आनुवंशिक होती है यानी माता-पिता से ही बच्चे में ये बीमारी आती है।"
1 करोड़ आयुष्मान कार्ड
पीएम मोदी ने आज ही मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी जारी किए। पीएम मोदी ने इसे जारी करते हुए कहा कि इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।
क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- "आज शहडोल की इस धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। ये संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited