PM Modi Shahdol Visit: हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ आंकड़ा नहीं- सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन की शुरुआत कर बोले पीएम मोदी

PM Modi Shahdol Visit: पीएम मोदी ने आज ही मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी जारी किए। पीएम मोदी ने इसे जारी करते हुए कहा कि इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।

PM Modi Shahdol Visit: शनिवार को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी शहडोल पहुंचे जहां उन्होंने सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर आदिवासी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

रानी दुर्गावती को पीएम ने किया याद

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में रानी दुर्गावती को याद करते हुए कहा कि आज उन्हें रानी दुर्गावती की इस पावन धरती पर सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा- "मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है। मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सिकल सेक एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी न पानी से होती है, न हवा से और न भोजन से फैलती है। ये बीमारी आनुवंशिक होती है यानी माता-पिता से ही बच्चे में ये बीमारी आती है।"
End Of Feed